नई दिल्ली। विपक्षी सांसदों द्वारा सदन में लाए गए अविश्वास प्रस्ताव का आज तीसरा और आखिरी दिन है. प्रधानमंत्री मोदी जल्द ही लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर बोल सकते हैं. कांग्रेस से बीजेपी का दामन थामने वाले और कैबिनेट मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला है.
कांग्रेस के कार्यकाल में 1993 में रोए थे मणिपुर सांसद
कैबिनेट मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पर हमला करते हुए बोला कि, ‘ नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन चौधरी पूछ रहे थे कि पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर के सांसद क्यों नहीं कुछ बोल रहे हैं. जब 1993 में आपकी सरकार केंद्र और राज्य में थी, तो मणिपुर के सांसद ने रोते-रोते संसद में कहा था कि राज्य सरकार कुछ नहीं कर सकती, क्योंकि उसके पास फंड नहीं है. राज्य के पास हथियार खरीदने के भी पैसे नहीं है, आप लोग ये मान लीजिए कि मणिपुर भारत का हिस्सा है. ‘ बीजेपी सांसद ने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी को बोलने से पहले ये सब देखना चाहिए. इसके बाद सिंधिया ने मुजफ्फर वारसी का एक शेर बोला. ‘औरों के खयालात की लेते हैं तलाशी, अपने गिरेबान में झांका नहीं जाता.’
प्रधानमंत्री मोदी का नार्थ ईस्ट के साथ दिल का रिश्ता
सिंधिया ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला करते हुए बोला कि, राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री के लिए मणिपुर भारत का हिस्सा नहीं है, लेकिन पीएम ने नार्थ ईस्ट के राज्यो को विश्व के साथ जोड़ा है, पीएम का नार्थ ईस्ट के साथ दिल का रिश्ता है और वहां से दुश्मनों को खदेड़कर बाहर किया. जिस प्रधानमंत्री के रोम-रोम में भारत बसता है, उसके लिए ऐसी बातें कही गईं.
विपक्षी सांसदों ने कसा तंज तो सिंधिया ने दिया जवाब
कांग्रेस पार्टी से बीजेपी का दामन थामने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया जब लोकसभा में बोल रहे थे पीछे से एक आवाज आया कि सिंधिया कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आए थे. दरअसल विपक्ष के नेता इसको लेकर सिंधिया पर तंज कस रहे थे. इसका जवाब देते हुए सिंधिया ने कहा कि- आपने ही मुझे चेंज कराया, कान खोलकर सुन लो, अब इस पर मेरा मुंह नहीं खुलवाना.