Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ के बीजापुर और दंतेवाड़ा में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ बड़े ऑपरेशन को अंजाम देते हुए दो अलग-अलग मुठभेड़ों में 22 नक्सलियों को ढेर कर दिया है। इस कार्रवाई के दौरान एक जवान शहीद हो गया। सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया है।
अधिकारियों के अनुसार, गुरुवार सुबह सुरक्षाबलों की एक टीम बीजापुर और दंतेवाड़ा के सरहदी इलाकों में थाना गंगालूर क्षेत्र में नक्सल विरोधी ऑपरेशन पर निकली थी। इसी दौरान सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें 22 नक्सलियों को मारा गया। बीजापुर में 18 और कांकेर में 4 नक्सली ढेर हुए हैं। इस मुठभेड़ में बीजापुर DRG का एक जवान शहीद हो गया है।
18 नक्सलियों के शव बरामद
अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से 18 नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। साथ ही मौके से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद जब्त किया गया है। इलाके में फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है। इससे पहले बीजापुर जिले में 17 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया था। पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार यादव के अनुसार, सभी नक्सली गंगालूर एरिया कमेटी के सदस्य थे और विभिन्न भूमिकाओं में सक्रिय थे।
यह भी पढ़ें : रेलवे ट्रैक में माइक्रो फ्रैक्चर्स के लिए 3 घंटे का ब्लॉक, IIT बॉम्बे का योगदान, जानें रेलमंत्री ने अहम…
हाल ही में मुख्यमंत्री ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी, जिसमें उन्होंने नक्सलवाद को समाप्त करने, बस्तर के विकास को बढ़ावा देने और आर्थिक गतिविधियों के विस्तार पर चर्चा की। सीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद अपने अंतिम चरण में है और राज्य और केंद्र सरकार मिलकर इसे समाप्त करने के लिए कठोर कदम उठा रहे हैं।