Tilak Varma ने ‘नाटआउट 318’ के बल पर England से छीना मैच, दूसरे T20 में ऐसे दिलाई Team India को जीत

IND vs ENG 2nd T20: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टी20 मैच की सीरीज खेली जा रही रही है, दूसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज की।

नई दिल्ली ऑनलाइन खेल डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज का दुसरा मुकाबला चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला गया। टीम इंडिया के कैप्टन सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया। जॉस बटलर की आगवाई में इंग्लैंड ने 20 ओवर में 164 रन बनाए। टीम इंडिया को जीत के लिए 165 रन बनाने थे। टी20 सीरीज के इस दूसरे मैच में टीम इंडिया ने तिलक वर्मा की जबरदस्त पारी के दम पर इंग्लैंड को एक रोमांचक मुकाबले में 2 विकेट से हरा दिया। तिलक वर्मा ने 72 रन की नाबाद पारी खेली। इस गेम चेंजिंग प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

सीरीज में 2-0 की बढ़त

भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टी 20 मुकाबला कोलकाता के ई़डन गार्डन्स में खेला गया था। टीम इंडिया ने ये मैच आसनी ने जीत लिया था। दूसरा मैच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला गया, जहां जोरदार टक्कर हुई। ं पहले गेंदबाजी करते हुए भारतीय स्पिनर्स ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को काबू में रखा तो वहीं इंग्लैंड ने अपने पेस अटैक से टीम इंडिया को बैकफुट पर धकेला और मुकाबले को आखिरी ओवर तक खींच कर ले गए। मगर तिलक वर्मा (72 नाबाद) और उनका साथ दे रहे 10वें नंबर के बल्लेबाज रवि बिश्नोई (9) ने हार नहीं मानी और 14 गेंदों में 20 रन की नाबाद साझेदारी कर 166 रन का लक्ष्य हासिल कर टीम इंडिया को जीत के साथ ही सीरीज में 2-0 की बढ़त भी दिलाई।

स्पिन तिकड़ी ने पवेलियन लौटाया

इंग्लैंड की बल्लेबाजी की शुरुआत एक बार फिर अच्छी नहीं रही और पहले ओवर में ही अर्शदीप सिंह ने फिल सॉल्ट को लगातार दूसरी बार आउट कर दिया। बेन डकेट, हैरी ब्रूक और लियम लिविंगस्टन भी कुछ खास नहीं कर सके और सस्ते में निपट गए। इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर (45) लगातार दूसरे मैच में टीम के लिए सबसे सफल बल्लेबाज साबित हुए। इन चारों को ही वरुण चक्रवर्ती (2/38), अक्षर पटेल (2/38) और वॉशिंगटन सुंदर की स्पिन तिकड़ी ने पवेलियन लौटाया। आखिर में जेमी स्मिथ (22) और ब्रायडन कार्स (31) ने कुछ बड़े शॉट्स लगाए, जिसके दम पर इंग्लैंड मुकाबले लायक स्कोर तक पहुंच पाया।

सिर्फ 78 रन पर 5 विकेट गंवाने के बाद

पिछले मैच में जहां संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा ने टीम इंडिया को तेज शुरुआत दिलाई थी, वहीं इस बार दोनों सस्ते में निपट गए। अभिषेक ने पहले ही ओवर में जोफ्रा आर्चर पर 3 चौके जमाए लेकिन दूसरे ओवर में ही वो आउट हो गए। अगले ओवर में संजू सैमसन भी चलते बने, जबकि कप्तान सूर्यकुमार यादव फिर नाकाम रहे और छठे ओवर में आउट हो गए। ध्रुव जुरेल की टीम में वापसी भी विफल रही, जबकि टीम के 78 रन तक पहुंचे ही हार्दिक पंड्या भी आउट हो गए। सिर्फ 78 रन पर 5 विकेट गंवाने के बाद तिलक ने कमान संभाली और पहले वॉशिंगटन सुंदर के साथ एक अच्छी साझेदारी की। दोनों ने 38 रन की तेज पार्टनरशिप की लेकिन सुंदर के आउट होने के बाद अक्षर पटेल और अर्शदीप भी नहीं टिक सके। इस बीच तिलक ने अपना अर्धशतक भी पूरा किया।

मैच के असल हीरो तिलक वर्मा 

टीम को आखिरी 3 ओवर में 20 रन की जरूरत थी और सिर्फ 2 विकेट बचे थे। लेकिन बिश्नोई ने 2 दमदार चौके लगाकर तिलक का काम आसान किया और टीम को जीत तक ले गए। इंग्लैंड के लिए कार्स ने 3 विकेट हासिल किए। आज के मैच के असल हीरो तिलक वर्मा रहे। वह तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए और अंत तक क्रीज पर डटे रहे। एक वक्त लग रहा था कि ये मुकाबला इंग्लैंड आसानी से जीत जाएगा, पर तिलक वर्मा कुछ अलग ही मूड में थे। उन्होंने पांच गगनचुम्बी सिक्स जड़े। अपने पास स्ट्राइक रखने के कारण वह एक रन लेने के लिए नहीं दौड़े। वहीं इंग्लैंड के बल्लेबाज एकबार फिर स्पिनर्स के सामने सरेंडर करते हुए नजर आए।

दुनिया के पहले बल्लेबाज

बता दें, तिलक वर्मा टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में दो डिसमिसल के बीच सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। पिछली चार पारियों से वह नाबाद ही हैं। उन्होंने 107’, 120’, 19’, 72’ रनों की पारियां खेली हैं। इन पारियों को मिलाकर उनके कुल 318 रन हो गए हैं। तिलक वर्मा दो डिसमिसल के बीच इस फॉर्मेट में 300 रनों का आंकड़ा छूने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज भी हैं। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के मार्क चैपमैन हैं, जिन्होंने 271 रन बनाए। चैपमैन के अलावा एरॉन फिंच 240 रन बना, जिसमें 68’ और 172 रन की उन्होंने पारी खेली। जबकि श्रेयस अय्यर चौथे नंबर पर हैं। उन्होंने 240 रन बनाए, जिसमें 57’, 74’, 73’, 36 रनों की पारियां शामिल हैं। पांचवें नंबर पर डेविड वार्नर हैं, जिन्होंने 100’, 60’, 57’, 2’, 20 रनों की पारियां खेलते हुए 239 रन बनाए।

 

Exit mobile version