IND vs AUS Champions Trophy Semi Final 2025: आईसीसी चैंपयिंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला भारत और आस्ट्रेलिया के बीच दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। टूर्नामेंट में अभी तक टीम इंडिया अजेय है। टीम इंडिया इस मुकाबले से 2023 वर्ल्ड कप फाइनल के साथ ही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में मिलीं हार का बदला लेने की कोशिश करेगा, जहां ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की थी। वहीं रोहित शर्मा की स्पेशल 11 को लेकर भी पूर्व क्रिकेटर्स अपने-अपने दावे कर रहे हैं। हालांकि सूत्र बताते हैं कि टीम प्रबंधक उन्हीं 11 खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतरेगी, जिन्होंने न्यूजीलैंड को हराया था।
चैंपियन ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया अजेय
चैंपियन ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया अजेय है। भारतीय टीम ने ग्रुप ए में अपने तीनों मैच जीतने में सफल रहा। रोहित शर्मा एंड कंपनी ने सबसे पहले बांग्लादेश को हराया और फिर चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को मात देकर सेमीफाइनल में जगह पक्की की। इसके बाद रविवार को आखिरी ग्रुप मुकाबले में न्यूजीलैंड पर जीत कर ग्रुप चरण का अंत शीर्ष पर रहकर किया। भारत ने तीनों ही मुकाबले में बल्लेबाजी और गेंदबाजी में अपना दम दिखाया और अब उसके और खिताब के बीच दो जीत का फासला रह गया है। 4 मार्च को भारत और आस्ट्रेलिया के बीच पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाना है। जानकार बताते हैं कि भारतीय टीम चार स्पिनर्स के साथ मैदान में उतरेगी।
फिर भी आस्ट्रेलिया टीम मजबूत
अगर ऑस्ट्रेलिया टीम की बात करें तो पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड जैसे स्टार खिलाड़ी नहीं है। फिर भी आस्ट्रेलिया टीम मजबूत नजर आ रही है। ऑस्ट्रेलिया ने ग्रुप चरण के पहले मैच में इंग्लैंड को हराया था। ऑस्ट्रेलिया ने उस मैच में आईसीसी वनडे टूर्नामेंट के इतिहास का सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल किया था। पहले मैच से पूर्व लग रहा था कि ऑस्ट्रेलिया टीम कमजोर है, लेकिन जिस तरह से उसने इंग्लैंड को हराया, इसने यह साबित किया कि कंगारू टीम आईसीसी टूर्नामेंट में अलग लय में खेलती है। ऑस्ट्रेलिया का इसके बाद दोनों मैच बारिश में धुल गया। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच बिना एक भी गेंद खेले रद्द हुआ, जबकि अफगानिस्तान के खिलाफ एक पारी पूरी हो गई थी और ऑस्ट्रेलिया ने भी लक्ष्य का पीछा करते हुए कंगारू टीम ने भी 12.5 ओवर खेल लिए थे।
न्यूजीलैंड के खिलाफ चार स्पिनर
भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ चार स्पिनर और दो तेज गेंदबाजों के साथ उतरने का फैसला किया था जो सही साबित हुआ। टूर्नामेंट से पहले टीम में पांच स्पिनरों को शामिल करने के फैसले की काफी आलोचना हुई थी लेकिन दुबई की धीमी पिचों पर अब यह मास्टरस्ट्रोक साबित हो रहा है। भारतीय टीम को चार स्पिनर उतारने का फायदा मिला क्योंकि न्यूजीलैंड के नौ विकेट स्पिनरों ने ही झटके। चैंपियंस ट्रॉफी में यह पहला अवसर था जब स्पिनरों ने किसी मैच में नौ विकेट लिए। न्यूजीलैंड के खिलाफ वरुण चक्रवर्ती ने काफी प्रभावित किया जो पांच विकेट लेने में सफल रहे थे। वरुण चैंपियंस ट्रॉफी में अपना पहला ही मैच खेले थे और उन्होंने चमक बिखेरी।
भारत की स्पिन चौकड़ी
भारतीय स्पिन चौकड़ी वरुण, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ नौ विकेट लिए। उन्होंने 39 ओवरों में 128 डॉट गेंद डाली। केन विलियमसन जैसा धैर्यवान बल्लेबाज भी अक्षर पटेल के सामने संयम खो बैठा और केएल राहुल की स्टम्पिंग का शिकार हो गया। इसलिए यह तय है कि भारत चार स्पिनरों के साथ ही सेमीफाइनल में उतरेगा। वहीं, तेज गेंदबाजी विभाग में हार्दिक पांड्या के साथ अनुभवी गेंदबाज मोहम्मद शमी होंगे। शमी ने हालांकि न्यूजीलैंड के खिलाफ सिर्फ चार ओवर गेंदबाजी की और वह खाली हाथ रहे थे।
एक है केएल राहुल
वहीं सेमीफाइनल से पहले भारत के लिए कुछ खिलाड़ियों का फॉर्म बेहद चिंतति करने वाला है, उनमें से एक है केएल राहुल का फॉर्म। टीम प्रबंधन ने हाल ही में राहुल पर भरोसा किया है, लेकिन उनकी कीपिंग औसत से कम रही है। वैसे रोहित शर्मा और टीम प्रबंधन बहुत ज्यादा बदलाव करने के लिए नहीं जाने जाते हैं, ऐसे में मुश्किल ही है कि भारत की प्लेइंग 11 में ज्यादा कोई बदलाव हो, ऐसे में जो टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलने उतरी थी, वही टीम दुबई में सेमीफाइनल में खेलती दखिगी। केवल इंजरी की स्थिति में ही टीम में कोई बदलाव किया जाएगा।
केएल राहुल ने औसत प्रदर्शन किया
चैम्पयिंस ट्रॉफी से पहले पिछली तीन सीरीज में केएल राहुल ने औसत प्रदर्शन किया है और बल्ले से भी उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों में 17.33 के औसत से 52, श्रीलंका के खिलाफ 2 वनडे में 31 और साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 वनडे में 38.50 के औसत से 77 रन बनाए थे। इसके अलावा उनकी कीपिंग भी प्रभावित हुई है। क्योंकि उन्होंने पिछले कुछ चैम्पयिंस ट्रॉफी मैचों में कई कैच छोड़े हैं। दूसरी ओर पंत को देखा जाए तो उन्होंने 31 वनडे मुकाबलों में 106 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 33.50 के एवरेज से 871 रन बनाए हैं। वहीं केएल राहुल ने 83 वनडे मुकाबलों में 2967 रन 47.85 के एवरेज और 87.67 के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं।
भारत के 11 खिलाड़ी
रोहित शर्मा (कप्तान)
शुभमन गिल
विराट कोहली
श्रेयस अय्यर
अक्षर पटेल
केएल राहुल (विकेटकीपर)
हार्दिक पांड्या
रवींद्र जडेजा
वरुण चक्रवर्ती,
मोहम्मद शमी
कुलदीप यादव