Dausa Accident: नेशनल हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, ट्रक में घुसी पिकअप, 7 बच्चों समेत 11 लोगों की मौत

राजस्थान के दौंसा में भीषण सड़क हादसे से पूरा इलाका दहल उठा। यहां खाटूश्याम से लौट रहे श्रद्धालुओं की पिकअप खड़े ट्रक से टकरा गई । जिससे कार में सवार 7 बच्चों समेत 11 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।

नई दिल्ली ऑनलाइन डेस्क। राजस्थान के दौंसा में भीषण सड़क हादसे से पूरा इलाका दहल उठा। यहां खाटूश्याम से लौट रहे श्रद्धालुओं की पिकअप खड़े ट्रक से टकरा गई । जिससे कार में सवार 7 बच्चों समेत 11 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि 20 से अधिक लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराने के साथ हादसे की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि पिकअप सवार खाटूश्याम मंदिर का दर्शन करके लौट रहे थे।

राजस्थान के दौसा में भीषण सड़क हादसा हुआ है। खाटूश्याम मंदिर का दर्शन करके लौट रहे श्रद्धालुओं की कार एक पिकअप ट्रक से टकरा गई। इस दौरान, भीषण हादसा हो गया और 11 लोगों की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक, मारे जाने वालों में 7 बच्चे और 4 महिलाएं शामिल हैं। यह हादसा तब हुआ, जब श्रृद्धालु खाटूश्यामजी मंदिर के दर्शन करके घर लौट रहे थे.। अधिकारियों के मुताबिक, कार खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। कार के अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया।

पिकअप वाहन और ट्रक की भिड़ंत के कारण हुई इस दुर्घटना में कई घायल लोगों की हालत गंभीर है, जिसके चलते मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। गंभीर रूप से घायल लगभग 20 में से 8 लोगों को जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां 4 से 5 लोगों को आईसीयू में रखा गया है। घटना की सूचना मिलते ही दौसा के कलेक्टर देवेंद्र कुमार और पुलिस अधीक्षक सागर राना भी तुरंत मौके पर पहुंच गए। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने तत्काल राहत-बचाव कार्य में जुट गई। बच्चों के शव देख पुलिसवालों की आंख से आंसू निकल आए।

दौसा एसपी ने बताया कि यह हादसा रात 3ः30 से 4 बजे के बीच हुआ। मृतक सभी उत्तरप्रदेश के एटा जिले के निवासी थे। कलेक्टर देवेंद्र कुमार ने बताया कि ये यात्री खाटू श्यामजी के दर्शन करके उत्तरप्रदेश की तरफ जा रहे थे। उन्होंने कहा कि अब तक 11 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ादसे पर दुख जाताते हुए कहा दौसा में भीषण सड़क हादसे में जनहानि का समाचार अत्यंत दुःखद है। जिला प्रशासन को घायलों का त्वरित एवं समुचित उपचार सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया है। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान दें व घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।

Exit mobile version