नई दिल्ली। देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 74वीं पुण्यतिथि पर पूरा देश उन्हें नमन कर रहा है। इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उन्हें राजघाट पर जाकर श्रद्धांजलि दी। वहीं श्रद्धांजलि देने से पहले पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा कि बापू की पुण्यतिथि पर उन्हें याद कर रहा हूं। उनके आदर्श विचारों को और अधिक लोकप्रिय बनाने का हमारा सामूहिक प्रयास है। उन्होंने कहा कि आज शहीद दिवस पर उन सभी महान लोगों को श्रद्धांजलि देता हूं जिन्होंने वीरतापूर्वक हमारे देश की रक्षा की। उनकी सेवा और बहादुरी हमेशा याद की जाएगी।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दी श्रद्धांजलि
पीएम मोदी के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी राजघाट पहुंचकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। राष्ट्रपति के बाद देश के कई मंत्री महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करने राजघाट पहुंचे।
अमित शाह ने महात्मा गांधी को याद किया, पीएम मोदी की तारीफ भी की
महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी अहमदाबाद पहुंचकर उन्होंने एक कार्यक्रम में भाग लिया। इस मौके पर महात्मा गांधी ने कहा कि हमें खादी के महत्व का एहसास कराया, लेकिन दुर्भाग्य से हम इसे भूल गए। यह गुजरात के बेटे नरेंद्र भाई पीएम मोदी हैं, जिन्होंने खादी के विचार को आगे बढ़ाकर ‘खादी’ को पुनर्जीवित किया।