सरकार और सेना के साथ हर कदम पर खड़े हैं साथ, ऑपरेशन सिंदूर पर खरगे और राहुल का ऐलान

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ उठाए गए हर कदम में हमारी पार्टी सरकार के साथ है। हम सरकार को पूरा सहयोग देंगे। इस अभियान को सफलतापूर्वक अंजाम देने वाले वीर सैनिकों को हमारा नमन है।

Operation Sindoor

Operation Sindoor : पाकिस्तान में मौजूद आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाकर भारतीय सेना द्वारा की गई सफल सैन्य कार्रवाई पर कांग्रेस पार्टी ने सरकार को पूरा समर्थन देने की घोषणा की है। पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने स्पष्ट रूप से कहा कि आतंकवाद के खिलाफ हर प्रकार की कार्यवाही में कांग्रेस सरकार के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा, “जो वीर सैनिक इस मिशन में शामिल रहे, उन्हें हम नमन करते हैं। देश की रक्षा में उनका योगदान अविस्मरणीय है।”

इसी विषय पर कांग्रेस की एक विशेष आपात बैठक भी बुलाई गई, जिसमें वर्तमान सुरक्षा हालातों पर गंभीर विचार-विमर्श हुआ। इस बैठक में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, महासचिव केसी वेणुगोपाल सहित अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

सेना और सरकार को कांग्रेस का पूर्ण समर्थन 

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस कार्यसमिति ने इस मुद्दे पर चर्चा की है और सेना को पूरी तरह से समर्थन देने का फैसला किया है। उन्होंने कहा, “हम भारतीय सेना के इस साहसिक अभियान के लिए उन्हें शुभकामनाएं देते हैं और कांग्रेस पार्टी हर कदम पर उनके साथ है।”

ऑपरेशन ‘सिंदूर’ के तहत नौ जगहों पर हमले

सूत्रों के अनुसार, बुधवार तड़के भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने पाकिस्तान की सीमा लांघे बिना ही आतंकी संगठनों के ठिकानों पर सटीक हमले किए। इन हमलों का लक्ष्य जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा जैसे संगठनों के प्रशिक्षण केंद्र, लॉन्‍च पैड्स और मुख्यालय रहे।

यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ के बीजापुर में बड़ा ऑपरेशन: कर्रेगुट्टा पहाड़ पर 22 नक्सली ढेर…

ऑपरेशन ‘सिंदूर’ के नाम से अंजाम दी गई इस रणनीति में, बहावलपुर स्थित जैश के मुख्यालय और पंजाब प्रांत के मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा के कमांड सेंटर को सफलतापूर्वक ध्वस्त किया गया। खास बात यह रही कि हमलों के समय इन ठिकानों पर बड़ी संख्या में आतंकी मौजूद थे, जिनके मंसूबों को समय रहते नाकाम किया गया।

Exit mobile version