नई दिल्लीः भारत में 26 जनवरी अब दूर नहीं ऐसे में पाकिस्तान कोई गन्दी साजिश न करे ऐसा तो हो ही नहीं सकता हाल ही में दिल्ली पुलिस की खुफिया टीम ने IED बरामद की है जिसक निर्माण पाकिस्तान में हुआ था। रिपोर्ट में बताया गया है कि 14 जनवरी को दिल्ली में गाजीपुर फूल मंडी से बरामद IED को पाकिस्तान में तैयार किया गया था। इसे जमीन के जरिए या फिर समुद्री रास्ते से भारत भेजा गया।
सूत्रों के मुताबिक़ IED में अमोनियम नाइट्रेट, RDX, नौ वोल्ट की एक बैटरी और लोहे के छोटे-छोटे टुकड़े थे। सुरक्षा बलों ने करीब 3 किलो विस्फोटक नष्ट कर दिया और बाकी को जांच के लिए हरियाणा के मानेसर में नेशनल बॉम्ब डेटा सेंटर भेज दिया। माना जा रहा है की विस्फोटक समुद्री रस्ते से ड्रग तस्कारियो द्वारा यहाँ तक आया है।
सुरक्षा बलों के अनुसार ड्रग के पैसो से लगातार IED देश में भेजा जा रहा है ,इनका असली मकसद देश में सांप्रदायिक तनाव फैलाना है। पाकिस्तानी आतंकी उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात और दिल्ली जैसे राज्यों में बड़ी आतंकी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं।
(उज्जवल चौधरी)