नई दिल्ली ऑनलाइन खेल डेस्क। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के खेला गया। टॉस जीतकर कीवी कैप्टन ने पहले बैटिंग करने का फैसला किया। टीम इंडिया के स्पिनर्स की जादूगरी के चलते कीवी बैटर्स टिक नहीं सके और न्यूजीलैंड ने 251 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की धुआंधार पारी के बदलौत न्यूजीलैंड पर 4 विकेट से जीत दर्ज करने के साथ ही चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम कर ली।
252 रनों का टारगेट
न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 251 रन बनाए। इस मैच में विल यंग और रचिन रविंद्र पारी की शुरुआत करने के लिए आए। दोनों ने पहले विकेट के लिए 57 रन जोड़े। वरुण चक्रवर्ती ने विल यंग 17 और फिर कुलदीप यादव ने रचिन रविंद्र 37 को बोल्ड कर पवेलियन की राह दिखाई। इसके बाद न्यूजीलैंड के लिए केन विलियमसन 11, टॉम लैथम 14, डेरिल मिशेल 63, ग्लेन फिलिप्स 34, माइकल ब्रेसवेल 53, मिशेल सेंटनर 8 रन बनाए। चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में कुलदीप और वरुण ने चटकाए 2-2 विकेट। जबकि शमी और जडेजा ने एक एक विकेट लिया और एक खिलाड़ी रन आउट हुआ।
केएल ने दिलाई जीत
252 रन के लक्ष्य की पीछा करने उतरे टीम इंडिया के ओपनर रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शानदार शुरूआत दिलाई। रोहित शर्मा ने 76 रन बनाए। जबकि शुभमन गिल ने 31 रन बनाकर आउट हुए। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे विराट कोहली आज के मुकाबले में ज्यादा कुछ नहीं कर पाए। विराट कोहली 1 रन बनाकर आउट हो गए। चौथे पर बैटिंग के लिए श्रेयस अय्यर ने भी अच्छी पारी खेली। श्रेयस अय्यर ने 48 रनों की पारी खेली। जबकि अक्षर पटेल ने भी 29 रनों की पारी खेली। आखिर में केएल राहुल और रवींद्र जडेजा ने भारत को जीत दिला दी। बता दें, न्यूजीलैंड ने फाइनल में जबरदस्त मुकाबला खेला। 100 ओवरों तक कीवी लड़े।
स्विनर्स का चला जादू
रोहित शर्मा एंड कंपनी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में आग उगल रही है। टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के साथ अपना विजय अभियान अभी तक जारी किए हुए है। वर्ल्ड की टॉप टीमों को हराकर भारत इस मेगा आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचा। टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी जितवाने में वैसे तो हर एक खिलाड़ी ने पूरी मेहनत की। लेकिन दुबई की स्पिन फ्रेंडली पिच पर जो भारतीय स्पिनर्स ने किया, उसका कोई तोड़ नहीं। भारतीय स्पिनर्स इस चैंपियंस ट्रॉफी में ’जादूगर’ बन गए। उनकी जादूई गेंदों का सामना किसी भी टीम का बल्लेबाज नहीं कर पा रहा था। टीम इंडिया के स्पिनर्स ने 26 विकेट लिए।
वरुण चक्रवर्ती ने झटके 9 विकेट
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय स्पिनर वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और रविंद्र जडेजा ने मिलकर कुल 26 विकेट लिए हैं। सबसे ज्यादा 9 विकेट वरुण चक्रवर्ती ने लिए। 7 सफलता कुलदीप यादव को मिली। 5 विकेट अक्षर पटेल ने झटके। वहीं 5 विकेट रविंद्र जडेजा ने भी अपने नाम किए। भारत का स्पिन अटैक उनकी आपार सफलता का सबसे बड़ा कारण रहा। टीम इंडिया के स्पिन अटैक ने विरोधी टीम को जकड़ लिया। भारत के इस जाल से दूसरी टीमें निकल ही नहीं पाई।