नई दिल्ली। सदन में विपक्षी सांसदों द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव का आखिरी दिन है. इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल भारी हंगामे के बीच INDIA गठबंधन के सांसदों ने लोकसभा से वॉकआउट किया है.
रक्षामंत्री राजनाथ ने की प्रधानमंत्री मोदी के मौजूदगी की पुष्टि
विपक्षी सांसदों द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव का तीसरा और आखिरी दिन है. पिछले दोनों दिन पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में फैली हिंसा को लेकर सरकार और विपक्ष के बीच जमकर बहस देखने को मिली है. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विपक्ष द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर जवाब देंगे. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी की पुष्टि की है. उन्होंने कहा है कि विपक्ष द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव का जवाब देने के लिए प्रधानमंत्री मोदी 10 अगस्त यानी गुरुवार को सदन में मौजूद रहेंगे. बताया जा रहा है कि पीएम मोदी अविश्वास प्रस्ताव पर शाम 4 बजे तक जवाब दे सकते हैं.
विपक्ष नियम 167 तो सरकार सरकार 176 के तहत चाहती है चर्चा
गौरतलब है कि संसद के मानसून सत्र में सिर्फ दो बैठकें शेष बची हैं. ऐसे में पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में फैली हिंसा को लेकर राज्यसभा में चर्चा होने की संभावना नहीं है. दोनों पक्ष अपने-अपने रूख पर डटे हुए हैं. मणिपुर पर चर्चा दोनों पक्ष चाहते हैं, लेकिन उनके नियम में मतभेद है. विपक्ष की ओर से राज्यसभा में मणिपुर मुद्दे पर नियम 167 के तहत चर्चा कराने और पीएम मोदी से जवाब की मांग किया जा रहा है. लेकिन सरकार इस मुद्दे पर नियम 176 के तहत चर्चा करना चाहती है. ऐसे में दोनों पक्षों में सहमति नहीं बनने पर राज्यसभा की कार्यवाही को दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. वहीं दूसरी तरफ लोकसभा आज प्रश्नकाल चला और फिर ज्यादा हंगामा होने की वजह से लोकसभा को दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया और फिर सदन की कार्यवाही शुरू हुई.