Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन और पीएम मोदी के बीच आज होगी बैठक, रूस-यूक्रेन पर हो सकती है बात

अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन और पीएम मोदी के बीच आज होगी बैठक, रूस-यूक्रेन पर हो सकती है बात

नई दिल्ली। रूस और यूक्रेन के बीच छिड़ी जंग को लेकर अमेरिका लगातार आक्रामक रुख अपनाए हुए है. अमेरिका ने रूस पर कई तरह के प्रतिबंध लगाए हैं और बाकी देशों को भी ऐसा करने की लगातार सलाह दे रहा है. इसी बीच अब अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात करेंगे. बताया गया है कि दोनों नेताओं के बीच एक वर्चुअल बैठक होने जा रही है. जिसमें बाइडेन रूस को लेकर भारत के रुख का जिक्र कर सकते हैं।

रूस को लेकर हो सकती है बात
आज होने वाली इस वर्चुअल बैठक को लेकर यूं तो तमाम अन्य मुद्दे बताए गए हैं, जिन्हें लेकर दोनों नेताओं के बीच चर्चा होगी. लेकिन सभी जानकारों का यही कहना है कि अमेरिकी राष्ट्रपति रूस का जिक्र कर सकते हैं. साथ ही इस मुलाकात के दौरान भारत पर दबाव बनाने की भी कोशिश हो सकती है कि वो रूस को लेकर अपने रुख को सख्त करें. आधिकारिक तौर पर बताया गया है कि पीएम मोदी और बाइडेन कोरोना महामारी और जलवायु संकट जैसे मुद्दों पर चर्चा करेंगे।

पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन के बीच होने जा रही इस बैठक के ठीक बाद भारत और अमेरिकी विदेश मंत्रियों और रक्षा मंत्रियों की भी बैठक होगी. इसके लिए भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री एस जयशंकर पहले ही अमेरिका पहुंच चुके हैं. बाइडेन के राष्ट्रपति बनने के बाद अमेरिका और भारत के बीच ये पहली 2+2 मंत्रियों की बैठक है. इस बैठक में रक्षा समेत तमाम अहम मुद्दों पर चर्चा होगी।

भारत के रुख से अमेरिका नाराज?
बता दें कि रूस और यूक्रेन के युद्ध के बाद भारत का रुख न्यूट्रल रहा है. भारत ने किसी भी सार्वजनिक मंच से रूस की खुलकर आलोचना नहीं की. रूस के खिलाफ जब भी वोटिंग करने का मौका आया तो भारत ने इसमें हिस्सा नहीं लिया. भारत की तरफ से सिर्फ इतना कहा जा रहा है कि दोनों देशों को युद्धविराम करना चाहिए. साथ ही मानवाधिकार के हनन को लेकर भी चिंता जताई. वहीं अमेरिका की तरफ से तमाम बड़े देशों को रूस के खिलाफ आवाज उठाने की सलाह दी जा रही थी. बताया गया कि भारत के इस रुख से अमेरिका के साथ रिश्तों पर असर पड़ा. पीएम मोदी और बाइडेन के बीच होने वाली इस बैठक में अब इस मुद्दे पर चर्चा मुमकिन है।

Exit mobile version