नई दिल्ली ऑनलाइन खेल डेस्क। आईपीएल 2025 का दूसरा मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच राजीव गांधी स्टेडियम में खेला गया। रॉयल्स ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी जो उन्हें महंगी पड़ गई। एसआरएच के बल्लेबाजों ने जबरदस्त बैटिंग करते हुए 20 ओवर ने 6 विकेट खोकर 286 रन बनाए। टीम से ईशान किशन ने 106 रन बनाए। उन्होंने 45 बॉल पर अपने आईपीएल करियर का पहला शतक लगाया। जवाब में रॉयल्स की शुरूआत अच्छी नहीं हुई। तीन विकेट जल्द ही गिर गए। ऐसे में संजू सैमसन और ध्रुव जुरेल ने पारी को संभाला। बावजूद रॉयल्य छह विकेट पर 242 रन ही बना सकी और एसआरएस ये मुकाबला 44 रनों से जीत गया।
हैदराबाद बड़ा स्कोर खड़ा कर सका
हैदराबाद के बल्लेबाजों ने शानदार बैटिंग की। मैदान के हर कोने पर चौके-छक्के जड़े। रॉयल्स के गेंदबाज जूझते नजर आए। ईशान किशन ने ने धुआंधार पारी खेली। उन्होंने 45 गेंद पर 106 रन बनाए। जबकि ट्रैविस हेड ने 67, हेनरिक क्लासन ने 34, नीतीश रेड्डी ने 30 और अभिषेक शर्मा ने 24 रन बनाए। राजस्थान से तुषार देशपांडे ने 3 और महीश तीक्षणा ने 2 विकेट लिए। हैदराबाद ने आईपीएल के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया। ईशान किशन ने आईपीएल में अपने बल्ले से जलवा बिखेरा। उन्होंने जबरदस्त बैटिंग की, जिसका नतीजा रहा कि हैदराबाद बड़ा स्कोर खड़ा कर सका।
दोनों के बीच 111 रनों की साझेदारी हुई
बड़े टारगेट का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत खराब रही। उसने दूसरी ही ओवर में दो विकेट खो दिए। तेज गेंदबाज सिमरजीत सिंह ने पहले यशस्वी जायसवाल को रन पर चलता किया। फिर उन्होंने कप्तान रियान पराग (4) को भी सस्ते में निपटा दिया। मोहम्मद शमी ने नीतीश राणा को आउट कर दिया। जिसके चलते राजस्थान का स्कोर तीन विकेट पर 50 रन हो गया। यहां से ’इम्पैक्ट सब’ संजू सैमसन और ध्रुव जुरेल ने मिलकर पारी को संभाला। दोनों के बीच 111 रनों की साझेदारी हुई।
संजू सैमसन ने 37 गेंदों पर 66 रन बनाए
इस पार्टनरशिप को हर्षल पटेल ने तोड़ा, जिन्होंने संजू सैमसन को आउट किया। संजू सैमसन ने 37 गेंदों पर 66 रन बनाए, जिसमें सात चौके और चार छक्के शामिल रहे। फिर स्पिनर एडम जाम्पा ने जुरेल की इनिंग्स का भी खात्मा कर दिया। जुरेल ने 200 के स्ट्राइक रेट से 70 रन बनाए। इस दौरान जुरेल ने पांच चौके और छह छक्के लगाए। राजस्थान रॉयल्स के लिए आखिरी में शिमरोन हेटमायर और शुभम दुबे ने धुआंधार बैटिंग की पर अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। रॉयल्स ये मुकाबला 44 रन से हार गया।
250 से अधिक का स्कोर किया
सनराइजर्स हैदराबाद टी20 क्रिकेट की ऐसी पहली टीम बन गई है, जिसने सबसे अधिक मौकों पर 250 से अधिक का स्कोर किया है। सनराइजर्स हैदराबाद ने चौथी बार टी20 क्रिकेट में यह कारनामा किया है। इस मैच से पहले, हैदराबाद ने आईपीएल के पिछले सीजन में तीन अलग-अलग मौकों पर 250 से अधिक का स्कोर किया था। हैदराबाद ने बेंगलुरु में पिछले साल बेंगलुरु के खिलाफ 287 रन बनाए थे, यह आईपीएल में किसी भी टीम का सबसे बड़ा स्कोर है।इसके अलावा उन्होंने 2024 में हैदराबाद में मुंबई के खिलाफ 277 और दिल्ली में दिल्ली के खिलाफ 266 का स्कोर बनाया था।
चार बार टीमों ने 14.1 ओवर में 200 का स्कोर पार किया
टी20 क्रिकेट में सबसे अधिक मौकों पर 250 से अधिक का स्कोर करने वाली टीमों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर संयुक्त रूप से भारत और सर्रे हैं, जिन्होंने तीन-तीन बार यह कारनामा किया है। आईपीएल में चार बार टीमों ने 14.1 ओवर में 200 का स्कोर पार किया है। सबसे पहले बेंगलुरु ने 2016 में पंजाब किंग्स के खिलाफ ऐसा किया था। उसके बाद से लिस्ट में अन्य तीन स्थानों पर हैदराबाद ही है। हैदराबाद ने पिछले सीजन मुंबई और दिल्ली के खिलाफ ऐसा किया था, जबकि इस सीजन में अपने पहले मुकाबले में यह कारनामा किया है।
सनराइजर्स हैदराबाद प्लेइंग-11
पैट कमिंस (कप्तान), ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नीतीश रेड्डी, हेनरिक क्लासन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, सिमरजीत सिंह, हर्षल पटेल और मोहम्मद शमी। इम्पैक्ट सब्सिट्यूट के तौर पर सचिन बेबी, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी, एडम जम्पा और वियान मुल्डर को टीम में शामिल किया गया।
राजस्थान रॉयल्स प्लेइंग-11
रियान पराग (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभम दुबे, नीतीश राणा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, जोफ्रा आर्चर, महीश तीक्षणा, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा और फजलहक फारूकी। इम्पैक्ट सब्सिट्यूट के तौर पर ध्रुव जुरेल संजू सैमसन।