Jhansi News:झांसी के एसएसपी ऑफिस में सोमवार को ऐसा नजारा देखने को मिला जिसने सबको हैरान कर दिया। दोपहर करीब 1 बजे दरोगा संदीप यादव और सिपाही अनुज यादव के बीच पहले बहस हुई, फिर यह बहस मारपीट में बदल गई। परिसर में दोनों ने एक-दूसरे पर जमकर लात घूंसे बरसाए। साथी पुलिसकर्मियों ने दोनों को रोकने की कोशिश की, लेकिन वे बार बार भिड़ते रहे। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।
घटना की वजह
दरोगा संदीप यादव वर्तमान में बांदा जीआरपी में तैनात हैं, जबकि सिपाही अनुज यादव झांसी एसएसपी ऑफिस के रीडर ब्रांच में कार्यरत हैं। दोनों पुलिस लाइन में पड़ोसी हैं। दरोगा की पत्नी अंजू यादव, जो झांसी में सिपाही हैं, का हाल ही में ट्रांसफर मऊरानीपुर कर दिया गया था। संदीप यादव अपनी पत्नी का ट्रांसफर दोबारा शहरी क्षेत्र में करवाना चाहते थे। उन्होंने इस संबंध में सिपाही अनुज से बात की थी, लेकिन बात इतनी बढ़ गई कि दोनों एसएसपी ऑफिस में भिड़ गए।
दरोगा ने लगाए गंभीर आरोप
मारपीट के बाद सामने आए एक वीडियो में दरोगा संदीप यादव ने सिपाही अनुज यादव पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि अनुज एसएसपी ऑफिस में अपनी पोजीशन का गलत इस्तेमाल करता है। दरोगा ने आरोप लगाया कि अनुज फाइलों के अनावश्यक काम करवाकर उगाही करता है और महिला कांस्टेबलों के ट्रांसफर में भी पैसे लेता है। उनका कहना था कि अनुज अपने आपको एसएसपी समझता है और गाली गलौज करता है।
सीओ ने दी जानकारी
इस मामले में सीओ स्नेहा तिवारी ने कहा कि घटना की जानकारी मिलते ही कार्रवाई शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस में अनुशासन बहुत जरूरी है और ऐसी घटनाएं इसे तोड़ती हैं। दरोगा और सिपाही के बीच विवाद के पीछे दरोगा की पत्नी के ट्रांसफर का मुद्दा है। संदीप यादव अपनी पत्नी का ट्रांसफर शहरी क्षेत्र में करवाने के लिए प्रयासरत थे।
कार्रवाई की तैयारी
इस घटना के बाद दोनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ऐसा बर्ताव पुलिस महकमे की छवि खराब करता है। मामले की जांच पूरी होने के बाद सख्त कदम उठाए जाएंगे।