Jyoti Malik spy case: सोशल मीडिया पर आरोपी ज्योति मल्होत्रा को लेकर उठ रहे सवालों के बीच अब हिसार पुलिस ने जांच के आधिकारिक तथ्य रखे हैं। पुलिस ने साफ किया है कि न तो धर्म परिवर्तन का प्रमाण मिला है, न ही किसी पाकिस्तानी अधिकारी से विवाह की पुष्टि हुई है। डिजिटल डिवाइस, बैंक खातों और सोशल मीडिया की गहन जांच जारी है, लेकिन अब तक आतंकी या देशद्रोही गतिविधियों के कोई ठोस प्रमाण नहीं मिले हैं। हालांकि, आरोपी के पाकिस्तान इंटेलिजेंस से संपर्क की बात सामने आई है, लेकिन उसका आतंकवाद से कोई जुड़ाव साबित नहीं हुआ है। जांच एजेंसियां अब फॉरेंसिक रिपोर्ट और चैट हिस्ट्री का इंतजार कर रही हैं।
धर्म परिवर्तन और शादी की बात महज अफवाह
सोशल मीडिया पर यह दावा किया जा रहा था कि Jyoti Malik ने अपनी असली पहचान छिपाकर धर्म परिवर्तन किया और एक पाकिस्तानी अधिकारी से शादी भी की। लेकिन हिसार पुलिस ने इन अटकलों को पूरी तरह से नकार दिया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अब तक की जांच में न तो धर्म परिवर्तन का कोई प्रमाण मिला है और न ही किसी प्रकार की शादी का। आरोपी अभी भी पुलिस हिरासत में है और जांच के दायरे में उसकी सभी डिजिटल गतिविधियां, बैंकिंग ट्रांजेक्शन और संपर्क सूत्र शामिल हैं।
डिजिटल साक्ष्यों की जांच जारी
Jyoti Malik के मोबाइल, लैपटॉप और अन्य डिजिटल उपकरणों की फॉरेंसिक जांच की जा रही है। हालांकि अभी तक कोई गोपनीय सैन्य जानकारी या रणनीतिक दस्तावेज बरामद नहीं हुए हैं। व्हाट्सएप चैट और सोशल मीडिया की भी जांच की जा रही है, जिससे यह जाना जा सके कि उसने कब और कैसे पाकिस्तानी एजेंसी से संपर्क किया। पुलिस का कहना है कि फॉरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति पूरी तरह स्पष्ट होगी।
बैंक खातों में नहीं मिले संदिग्ध ट्रांजेक्शन
जांच में पता चला है कि ज्योति के पास चार बैंक खाते हैं, जिनकी ट्रांजेक्शन हिस्ट्री की जांच की जा रही है। अभी तक इनमें किसी प्रकार का संदिग्ध लेन-देन नहीं मिला है। हालांकि संभावना है कि उसने डिजिटल वॉलेट या क्रिप्टोकरेंसी का इस्तेमाल किया हो, जिसकी जांच तकनीकी एजेंसियों द्वारा की जा रही है।
आतंकी लिंक नहीं, लेकिन संपर्क की पुष्टि
हिसार पुलिस ने साफ किया कि ज्योति ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी से संपर्क किया था, लेकिन वह किसी आतंकी संगठन से जुड़ी नहीं थी। फिलहाल, जांच जारी है और किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले सभी पहलुओं को गंभीरता से देखा जा रहा है।