Maharashtra News: देश की मशहूर कंपनी आरडी ग्रुप ऑफ कंपनियों ने अपना नाम बदलने का फैसला किया है। अब यह कंपनी ‘CRG’ के नाम से जानी जाएगी। यह बड़ा बदलाव कंपनी ने चीन में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम के दौरान किया। इस कार्यक्रम में 400 से अधिक चीनी प्रतिनिधि शामिल हुए और इस दौरान कंपनी का नया नाम औपचारिक रूप से लॉन्च किया गया।
चीन में बदला गया इसका नाम
आरडी ग्रुप (Maharashtra News) जो पहले मोबाइल एक्सेसरीज के क्षेत्र में अपनी कई लोकप्रिय ब्रांड्स जैसे RD, Target, Tessco, RED, और Sault के लिए जाना जाता था अब अपना नाम ‘CRG’ ग्रुप रखेगा। यह कदम कंपनी के संस्थापक चेतन राठौड़ के नेतृत्व में उठाया गया जिन्होंने 25 साल पूरे होने के बाद कंपनी के विभिन्न ब्रांड्स को एक नई पहचान देने का फैसला किया था।
प्रस्ताव के बाद ‘CRG’ पर लगी मुहर
चेतन राठौड़ (Maharashtra News) ने बताया कि कंपनी में इतने सारे ब्रांड्स के होने के बाद यह जरूरी हो गया था कि एक नया और अलग नाम रखा जाए जो कंपनी के बढ़ते कारोबार और ब्रांड वैल्यू को सही तरीके से दर्शा सके। इसके बाद कंपनी के सभी निदेशकों ने इस प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए ‘CRG’ नाम पर अपनी सहमति दी।
यह भी पढ़ें : दिल्ली की CM अतिशी का बड़ा ऐलान, करीब 10 हज़ार बस मार्शल्स को मिलेंगे रोजगार के अवसर
नए नाम का यह भव्य लॉन्च समारोह ग्वांगझू चीन में हुआ जहां दिवाली के मौके पर चीनी मेहमानों ने दीप जलाकर भारतीय संस्कृति और परंपरा के तहत इसका उद्घाटन किया। यह आयोजन भारतीय और चीनी साझेदारी को दर्शाने वाला एक खास अवसर बना और इसने दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक संबंधों को और प्रगाढ़ किया। अब, आरडी ग्रुप के सभी उत्पाद और ब्रांड्स ‘CRG’ नाम के तहत संचालित होंगे, और इसके साथ कंपनी ने एक नया अध्याय शुरू किया है, जो उसे वैश्विक बाजार में और भी मजबूत पहचान दिलाने की ओर अग्रसर करेगा।