पप्पू यादव के बेटे सार्थक का क्रिकेट के मैदान में अलग ही रौला, डीपीएल में डबल सेंचुरी जड़कर मचा दिया तहलका

सांसद पप्पू यादव के बेटे सार्थक ने डीपीएल 2025 में बल्ले से जमकर काटी गदर, तीन मुकाबलों में जड़े तीन अर्धशतक, सोशल मीडिया में हो रही बिहारी छोरे की जय जयकार।

नई दिल्ली ऑनलाइन डेस्क। राजनीति की पिच पर बिहार के पप्पू यादव का कुछ अलग ही रौला रहा है। बिहारी ‘नेता जी’ कभी दल के भरोसे नहीं रहे। अपनी सियासी पिच को खुद पप्पू यादव ने तैयार किया। जरायम में नाम आया तो उन्हें लोग बिहार का बाहूबली नाम दिया। जेल गए तो अपने सियासी मैदान पर पत्नी को उतार दिया। जनता विपक्षी उम्मीदवारों को क्लीन बोल्ड कर पप्पू की मैडम जी को अपना सरपंच चुन लिया। तीन दशक से पप्पू यादव का राजनीति में डंका बजता आ रहा है। नेता रैली, जनसभाओं के लिए अपनी फौज उतारते हैं लेकिन पप्पू यादव सिर्फ दो शब्द कहते हैं और पब्लिक टूट पड़ती है। सियासत के किंग का बेटा भी अब क्रिकेट के मैदान में तहलका मचा रहा है। डीपीएल 2025 में सांसद पप्पू यादव के बेटे सार्थक ने ऐसी गदर काटी की फैंस उन्हें क्रिकेट का न्यू बाहुबली कह रहे हैं।

सांसद पप्पू यादव ने बिहार के पूर्णिया से सियासत का ककहरा सीखा। लालू यादव की पाठशाला से तपकर पप्पू यादव ने बिहार में खुद के लिए राजनीति तैयार की और पिछले तीन दशक से वह पूर्णिया की सियासत के किंग बने हुए हैं। अब नेता जी का बेटा क्रिकेट के मैदान में तहलका मचा रहा है। हां अब सार्थक रंजन बल्ले से गर्दा उड़ा रहे हैं। हां उनकी बल्लेबाजी को देख विराट कोहली का भतीजा और सहवाग का बेटा दहशत में हैं। देश के कई पूर्व क्रिकेटर्स भी पप्पू यादव के बेटे के रौला को देख गदगद हैं। पप्पू यादव भी बोले। बेटे लगे रहो। कामयाबी जरूर मिलेगी। जितना ज्यादा पसीना बहाओगे, उतनी जल्दी ही बीसीसीआई के दरवाजे अपने लिए खुले पाओगे। पिता का दुलार और मां का आर्शीवाद और सार्थक की साधना अब क्रिकेट के मैदान में दिखनी शुरू हो गई है। वह वीरेंद्र सहवाग की तरफ धुआंधार बैटिंग करने के साथ ही पंत की तरह लेटकर सिक्सर जड़ रहे है।

पप्पू यादव के बेटे ने डीपीएल टी 20 लीग में बल्ले से जमकर गदर काटी।् सार्थक को नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स ने 12.5 लाख रुपये में खरीदा था। सार्थक के बल्ले से लगातार रन बरस रहे हैं। इस लीग में अब तक पप्पू यादव के बेटे को एक बार प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब भी मिल चुका है। सार्थक ने तीन मैच में तीन अर्धशतक जड़ दिए हैं। इसके साथ वे लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में चौथे नंबर पर आ गए हैं। डीपीएल 2025 में तीन मैचों में ही सार्थक ने 70 की औसत से 210 रन बना दिए हैं और इन तीन मुकाबलों में ही इस खिलाड़ी का स्ट्राइक रेट 147 का रहा है। इन तीन पारियों में सार्थक ने 22 चौके और 9 छक्के जड़े। नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स का पहला मुकाबला सेंट्रल दिल्ली किंग्स के खिलाफ हुआ। इस मैच में सार्थक ने 60 गेंदों में 82 रनों की शानदार पारी खेली। दूसरा मुकाबला आउटर दिल्ली वॉरियर्स के खिलाफ खेला गया। इस मैच में सार्थक रंजन ने 50 गेंदों में 77 रनों की दमदार पारी खेली। पुरानी दिल्ली 6 के खिलाफ तीसरे मुकाबले में सार्थक ने 33 गेंदों में 51 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली।

सार्थक ने शुरुआत में दिल्ली की टीम के लिए टी-20 और लिस्ट-ए मैच खेले। 2016 में उन्होंने टी-20 में डेब्यू किया और 2017 में विजय हजारे ट्रॉफी के दौरान लिस्ट-ए डेब्यू किया। दिसंबर 2024 में सार्थक ने विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार वापसी की। 2017 विजय हजारे ट्रॉफी के दौरान उन्होंने गौतम गंभीर के साथ ओपनिंग की थी। ऋषभ पंत इस मैच में कप्तानी कर रहे थे। सार्थक ने 37 रनों की पारी खेली थी। यह उनका विजय हजारे में डेब्यू मैच था। क्रिकेट के अलावा सार्थक की पर्सनालिटी भी लोगों को खूब पसंद आती है। अक्सर वो अपनी स्टाइलिश तस्वीरें इंस्टाग्राम पर अपलोड करते रहते हैं। लुक के हिसाब से चिराग पासवान को भी टक्कर देते हैं। सार्थक बिहार के अकेले क्रिकेटर नहीं हैं, जिनका संबंध राजनीति से रहा हो। उनसे पहले राजद मुखिया लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव भी क्रिकेट खेल चुके हैं। सार्थक इससे पहले चर्चा में तब आए थे, जब अपने पिता के साथ उन्होंने लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की थी।

28 साल के सार्थक रंजन की बात करें तो उन्होंने अभी तक दिल्ली के लिए दो फर्स्ट क्लास मैच के साथ 4 लिस्ट एक मैच और 5 टी20 मैच खेले हैं। 2016 में दिल्ली के लिए उनका डेब्यू हुआ था। 2018 के बाद सीधे 2024 में खेलने का मौका मिला। उनके नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 28, लिस्ट ए में 105 और टी20 में 66 रन हैं। 2018 में जब सार्थक को दिल्ली की टी20 टीम में जगह मिली थी तो काफी विवाद हुआ था। उन्हें बिना मैच खेले टीम में शामिल कर लिया गया था जबकि अंडर-23 के टॉप स्कोरर हितेन दलल को रिजर्व में बैठा दिया गया था। पप्पू यादव के बेटे क्रिकेट के मैदान में जलवा बिखेरने के साथ ही राजनीति की पिच पर भी बैटिंग करते हुए दिखते हैं। वह अपने पिता के चुनाव प्रचार में दिखे। मां के साथ भी चौपालें सजाई। सार्थक कहते हैं कि अभी उनका ध्यान क्रिकेट में हैं। अभी क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करना है। रन बनाने है और सपना है कि टीम इंडिया के लिए खेलूं।

 

Exit mobile version