उत्तर प्रदेश के देवरिया से एक बड़ी हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है, बताया जा रहा है, कि देवरिया के बंद पड़े मकान में इंटरनेट बेस्ड CCTV कैमरा लगा था और तीन चोर ताला तोड़ चोरी करने दाखिल हो गए यह मुम्बई में बैठे घर के मालिक ने जब अपने मोबाईल में देखा तो उसके होश उड़ गए उसने तुरंत बिन देरी किये पुलिस व रिश्तेदार व पड़ोस के लोगों को इसकी जानकारी दी जिस पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और तीनों को पकड़ लिया गया
इनके पास से एक तमंचा,तीन कारतूस,चोरी के 41 सौ रुपये,एक पेचकस, तीन लोहे के सब्बल और UP53 AU7026 नम्बर की डिस्कवर मोटरसाइकिल बरामद की गई।यह तीनों अंतर्जनपदीय चोर है जो गोरखपुर जिले के रहने वाले है अवधेश निषाद बांसगांव का रहने वाला है इस पर आर्म्स एक्ट के केस है सनी मिश्रा झंगहा गोरखपुर और जयकिशुन उर्फ गोलू झंगहा गोरखपुर का है इसकी क्राइम हिस्ट्री है।
थाना मईल क्षेत्र के गहिला मोड़ के पास इसराफिल अंसारी की मकान है जो इस समय मुम्बई में रहते है घर पर ताला बंद रहता है।कोई रहता नही है बृहस्पतिवार की रात को इसमें चोर दाखिल हो गए और यहां लगे CCTV कैमरे में दिख गए जो मुम्बई इशराफिल के मोबाईल से जुड़ा था और यह तीनों धर लिए गए। थाना मईल जनपद देवरिया में विगत रात्रि की एक घटना है वहां पर गहिला मोड़ के पास एक इसराफिल अंसारी जी हैं,जो कि वहीं के रहने वाले हैं ,जो इस समय मुम्बई में रहते हैं उनका घर बन्द पड़ा हुआ था जिसमें 03 लोगों ने इलिगल इन्ट्री करी और चोरी कर रहे थे, इसको उन्होंने अपने सीसीटीवी कैमरे में देखा जोकि इन्टरनेट बेस्ड था और उन्होंने मुंबई में उसे देखा और उन्होंने अपने परिजनों को और पुलिस को तत्काल सूचना दी ।
इस सूचना पर तत्काल पुलिस और आस-पड़ोस के लोग वहां पहुंचे और 03 चोरों को घटना कारित करते हुए मौके से पकड़ा गया।इनके नाम अवधेश निषाद, सन्नी मिश्रा, जयकिशुन उर्फ गोलू यादव है और इन तीनों अभियुक्तों के पास से पुलिस को 01 तमन्चा 315 बोर का और उसके साथ 03 जिन्दा कारतूस, चोरी के 4100/- रूपये और चोरी करने के प्रयोजन के लिए इनके द्वारा लाए गए इक्वीपमेन्ट जिसमें एक पेचकस,तीन लोहे का संबल और एक रेती है और एक मोटरसाइकिल जिसका नंबर UP 53AU 7026 है,वो बरामद हुआ है ।इसमें जयकिशुन उर्फ गोलू यादव है,इसका पहले से भी क्राइम हिस्ट्री है और अवधेश निषाद इसके उपर भी चोरी के मुकदमे हैं।
ये तीनों गोरखपुर जनपद के रहने वाले हैं अतः ये अन्तर्जनपदीय क्रिमिनल हैं जो चोरी करते हैं और इस संबंध में हम अलग से अवगत कराना चाहते हैं कि जो घर के मालिक थे उन्होंने अपने घर में सीसीटीवी कैमरा लगाया जो इन्टरनेट बेस्ड है,इस प्रकार वे इस चोरी की घटना को समय से जान पाए और उन्होंने पुलिस को और अपने परिजनों को अलर्ट किया जिससे कि चोर अपने मनसुबे में कामयाब नहीं हो पाए अतः जनपद वासियों से रिक्वेस्ट करते हैं कि आप अपने घरों में,अपने व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में इस तरह के अच्छी क्वालिटी के सीसीटीवी कैमरे लगवाएं जिसमें इन्टरनेट फैसिलिTटी है जिससे जिसे आप मोबाइल पर भी उसे देख सकें और आप अपने घर का,व्यवसायिक प्रतिष्ठान की सुरक्षा खुद भी कर सकें और पुलिस को भी इसमें मदद मिल पाए