NDLS stampede: शनिवार रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर एक भयानक भगदड़ मच गई, जिसमें अब तक 18 लोगों की मौत हो चुकी है, और घायलों की संख्या में इजाफा हो सकता है, क्योंकि कई लोग गंभीर हालत में हैं। मृतकों में 14 महिलाएं शामिल हैं, जो इस हादसे की भयावहता को और बढ़ा देती हैं। 25 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। यह घटना उस समय हुई जब महाकुंभ के लिए जाने वाली दो ट्रेनें देरी से आईं, जिसके कारण स्टेशन पर भारी भीड़ जुट गई थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा प्लेटफॉर्म नंबर 13-14 या फिर पुल पर हुआ, और यह भगदड़ प्लेटफॉर्म बदलने की घोषणा के बाद मची।
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़
शनिवार रात का समय था जब महाकुंभ जाने वाली दो ट्रेनें देरी से आ रही थीं, जिससे यात्रियों का इंतजार बढ़ गया था। NDLSपर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए थे। घटनास्थल पर मौजूद कुछ प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, अचानक प्लेटफॉर्म बदलने की घोषणा हुई, जिसके बाद यात्री एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म की ओर दौड़ने लगे, और इस दौड़ने से भगदड़ की स्थिति बन गई। इस अफरातफरी के कारण कई लोग एक-दूसरे के ऊपर गिर गए और कई घायल हो गए।
कुछ लोग यह भी कह रहे हैं कि किसी प्रकार की घोषणा नहीं की गई थी और लोग दूसरी ट्रेन को देखकर उसकी ओर दौड़े, जिससे भगदड़ मच गई। यह सभी घटनाएं भीड़ के बड़े पैमाने पर होने के कारण नियंत्रित नहीं हो पाई, और स्थिति का फायदा उठाकर लोग अपनी जान बचाने के लिए दौड़े, जिससे हादसा और भी भयानक हो गया।
समय पर राहत की व्यवस्था में देरी और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान
घटना के बाद घायलों को राहत पहुंचाने में करीब 45 मिनट का समय लग गया। स्थिति की गंभीरता का अंदाजा इस बात से भी लगता है कि कई लोग एक-दूसरे की मदद करने की कोशिश करते रहे, लेकिन भारी भीड़ के कारण मदद पहुंचाना आसान नहीं था। एक कुली ने बताया कि उसने खुद 15 मृत शरीरों को उठाया, जिससे हादसे की भयावहता का पता चलता है। इस बीच, कुछ लोग घायल होने के बाद भी खुद को संभालने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन भीड़ की वजह से स्थिति और बिगड़ गई।
राजनीति में आरोप-प्रत्यारोप
NDLS पर हुई इस दुर्घटना ने राजनीति को भी गरमा दिया है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना पर शोक व्यक्त किया है। वहीं, गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने भी दुख जताया और मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। लेकिन विपक्षी नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए रेलवे की खराब व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि इस घटना से यह साफ होता है कि रेलवे प्रशासन ने बड़ी भीड़ को संभालने के लिए उचित इंतजाम नहीं किए थे।
मुआवजे का ऐलान
NDLS की इस घटना के प्रभावितों को मुआवजे का ऐलान कर दिया गया है। सरकार ने मृतकों के परिवारों को 10 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है। गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को 2.5 लाख रुपये और मामूली रूप से घायल हुए लोगों को 1 लाख रुपये मुआवजा दिया जाएगा। यह मुआवजा पीड़ितों के परिवारों के लिए कुछ राहत देने की कोशिश है, लेकिन इस नुकसान की भरपाई कोई भी रकम नहीं कर सकती।
NDLS पर हुई यह दुर्घटना भीड़ प्रबंधन की खामी को उजागर करती है और इस हादसे से सबक लेने की जरूरत को सामने लाती है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं फिर से न हों।
यहां पढ़ें: NDLS stampede: 18 की मौत, 25 से ज्यादा घायल, मुआवजे का ऐलान… जाने सारे update
NDLS stampede Live: रेलवे ने हादसे की जांच शुरू की
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ मामले पर नरसिंह देव (प्रिंसिपल चीफ कमर्शियल मैनेजर, उत्तर रेलवे) ने कहा, “हमने जांच शुरू कर दी है। हम सभी साक्ष्यों को समझने की कोशिश कर रहे हैं। हमने CCTV फुटेज भी देखी है और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान भी लेंगे। हर तरह के साक्ष्यों की जांच करने के बाद एक रिपोर्ट तैयार कर प्रशासन को सौंपी जाएगी।”
NDLS stampede Live: अनाउंसमेंट सिस्टम की खामियों की जांच
दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा, स्पेशल सीपी रॉबिन हिब्बू, स्पेशल सीपी एलएंडओ रवींद्र यादव और ज्वाइंट सीपी विजय सिंह ने दिल्ली पुलिस द्वारा तैयार की गई शुरुआती जांच रिपोर्ट पर मीटिंग के लिए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन स्थित रेलवे डीसीपी ऑफिस का दौरा किया। इस दौरान अधिकारियों ने अनाउंसमेंट सिस्टम की खामियों की भी जांच करने का निर्णय लिया।
NDLS stampede Live: दिल्ली पुलिस ने भगदड़ की जांच शुरू की
दिल्ली पुलिस ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ की घटना की जांच शुरू कर दी है। जांच का नेतृत्व डीसीपी रैंक के अधिकारी कर रहे हैं। भगदड़ जैसी स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस मुख्यालय द्वारा छह अतिरिक्त कंपनियां दी गई हैं: दिल्ली पुलिस सूत्र
NDLS stampede Live: अनाउंसमेंट सिस्टम की खामियों की भी होगी जांच
दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा, स्पेशल सीपी रॉबिन हिब्बू, स्पेशल सीपी एलएंडओ रवींद्र यादव और ज्वाइंट सीपी विजय सिंह रेलवे डीसीपी ऑफिस में मीटिंग के लिए पहुंचे। वे दिल्ली पुलिस की शुरुआती जांच रिपोर्ट की समीक्षा कर रहे हैं। इसके साथ ही, अनाउंसमेंट सिस्टम की खामियों की भी जांच की जाएगी।
NDLS stampede Live: प्लेटफ़ॉर्म नंबर 16 पर भी उमड़ी भीड़
प्लेटफ़ॉर्म नंबर 16 पर भी भारी भीड़ देखी गई है। वहीं, प्लेटफ़ॉर्म नंबर 15, जहां भगदड़ हुई थी, समेत प्लेटफ़ॉर्म 14 और 13 को रेलवे ने रस्सी लगाकर खाली कराया हुआ है। हालात नियंत्रण में हैं, लेकिन अन्य प्लेटफ़ॉर्म पर ऐसी कोई तैयारी नहीं दिख रही। प्लेटफ़ॉर्म नंबर 11, 12, 8 और 9 पर न तो रस्सी लगी है और न ही आरपीएफ के जवान तैनात हैं।
NDLS stampede Live: ज़्यादातर मरीजों के निचले अंगों में चोट
एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती अधिकतर मरीजों के निचले अंगों में चोटें आई हैं, जबकि कुछ को हड्डियों में गंभीर चोट लगी है। चार लोगों को निगरानी में रखा गया है, जबकि बाकी को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। ज्यादातर मरीजों की हालत स्थिर है। घायल मरीजों की देखभाल के लिए 15 डॉक्टरों की टीम तैनात है। – एलएनजेपी अस्पताल सूत्र
NDLS stampede Live: यूपी के सीएम योगी ने हादसे पर जताया दुख
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ की घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “कल दुर्भाग्य से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटित हुई। मैं इस अवसर पर उन सभी पुण्य आत्माओं को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।”
NDLS stampede Live: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर फिर उमड़ी भारी भीड़
कल रात हुई भगदड़ के बाद आज एक बार फिर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़ जमा हो गई है। प्लेटफॉर्म नंबर 8 पर भीड़ के कारण हालात बेकाबू होते जा रहे हैं।
NDLS stampede Live: हाईलेवल कमिटी ने जांच शुरू की
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ की जांच शुरू हो गई है। रेलवे की दो सदस्यीय हाईलेवल कमिटी ने मामले की पड़ताल शुरू कर दी है और सभी सीसीटीवी फुटेज जब्त करने के निर्देश दिए गए हैं।
NDLS stampede Live: दिल्ली से 9 ट्रेनें रद्द, एक का समय बदला
दिल्ली से चलने वाली 9 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, जबकि एक ट्रेन के समय में बदलाव किया गया है। रद्द हुई ट्रेनों में से 7 ट्रेनें प्रयागराज जाने वाली थीं, जबकि प्रयागराज जाने वाली एक ट्रेन का समय बदला गया है।
NDLS stampede Live: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगे
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जल्द ही नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे और घटनास्थल का निरीक्षण करेंगे। वहां कल रात भगदड़ में 14 महिलाओं समेत 18 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी।
NDLS stampede Live: रेलवे अधिकारी और IG आरपीएफ पहुंचे प्लेटफॉर्म 14 पर
NDLS stampede Live: 18 लोगों की मौत, पीएम मोदी RML जाएंगे, शोक के बीच!
दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात करीब 10 बजे महाकुंभ मेले के लिए जाने वाले यात्रियों की भारी भीड़ के कारण एक भगदड़ हुई, जिसमें 18 लोगों की मौत हो गई। इस दुखद घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना शोक व्यक्त किया है। पीएम मोदी ने X पर लिखा कि वे इस भगदड़ से “दुखी” हैं और उनकी संवेदनाएं उन परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है। चीख-पुकार और दर्दनाक मंजर के बीच, पीएम मोदी RML (राम मनोहर लोहिया) अस्पताल जाने वाले हैं।
इस घटना में घायलों को लोक नायक जय प्रकाश (LNJP) अस्पताल और अन्य स्थानीय अस्पतालों में ले जाया गया, जहाँ उनका इलाज चल रहा है। रेलवे ने इस घटना की जांच के लिए एक उच्च स्तरीय समिति का गठन भी किया है।
इस दुखद घटना के बाद, रेलवे ने मृतकों के परिवार के लिए 10 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों के लिए 2.5 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है।
NDLS stampede Live: “मेरी मां की डेथ हो गई” – पप्पू गुप्ता
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन हादसे में अपनी मां को खोने वाले पप्पू गुप्ता ने भावुक होकर बताया, “मेरी मम्मी की डेथ हो गई। वह भगदड़ में दब गई थीं। हम अपने घर बिहार के छपरा जा रहे थे। हमारे साथ कई लोग थे, बाकी तो बच गए, लेकिन मेरी मां चली गईं।”
उन्होंने कहा, “हमें समझ ही नहीं आया कि भगदड़ कैसे हुई। प्लेटफॉर्म खाली था, लेकिन अचानक भीड़ उमड़ पड़ी। लोग तेजी से भाग रहे थे और एक-दूसरे को धक्का देते जा रहे थे। वहां कोई पुलिसवाला भी नहीं था जो हालात संभाल सके।”
NDLS stampede Live: “प्लेटफॉर्म 7 पर भी बुरा हाल था” – यात्री
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हादसे के समय मौजूद एक यात्री ने भयावह स्थिति को याद करते हुए कहा, “मेरा 12582 टिकट था और मेरी ट्रेन 10:40 बजे थी। हम लोग करीब 8:30 बजे स्टेशन पहुंच गए थे, लेकिन हालात बहुत खराब थे।”
उन्होंने आगे बताया, “भगदड़ मच गई, लोग ट्रेन के आगे गिरे, कितने गिरे यह पता नहीं। बहुत लोग कटे और दब गए। जो गिरा, वो गिरा ही रह गया। प्रशासन आया और एक ही बार में सबको वहां से हटा दिया। यह घटना प्लेटफॉर्म 14-15 की थी, लेकिन प्लेटफॉर्म 7 पर भी बुरा हाल था। साढ़े 7 से साढ़े 9 बजे तक स्थिति बेहद भयावह थी।”
NDLS stampede Live: “किसी ने बताया कि कोई पुल गिर गया” – यात्री
एक अन्य यात्री ने भगदड़ के दौरान अफरा-तफरी के हालात बयां करते हुए कहा, “प्रयागराज जाने के लिए एक स्पेशल ट्रेन थी, जो 14 नंबर प्लेटफॉर्म से रवाना होने वाली थी। तभी अचानक भगदड़ शुरू हो गई। किसी ने शोर मचाया कि कोई पुल गिर गया है।”
उन्होंने आगे कहा, “इसी दौरान ट्रेनों के प्लेटफॉर्म बदलने के अनाउंसमेंट भी हो रहे थे, जिससे और ज्यादा भ्रम की स्थिति बन गई। भीड़ इतनी ज्यादा थी कि समझ ही नहीं आ रहा था कि क्या करें और कहां जाएं। इसी अफरातफरी में भगदड़ मच गई।”
NDLS stampede Live: “मेरी बेटी मर गई, मेरा बेटा खो गया” – राजकुमार मांझी
हादसे में अपने परिवार को गंवाने वाले यात्री राजकुमार मांझी ने दर्दनाक हालात बयां करते हुए कहा, “मेरी बीवी मर गई है, मेरी बेटी मर गई है, और मेरा बेटा खो गया है। हम बिहार के नवादा जिले जाने के लिए निकले थे। हम चार लोग थे और रात 8 बजे प्लेटफॉर्म नंबर 7 पर खड़े थे। हमारी ट्रेन रात 10 बजकर कुछ मिनट पर आने वाली थी।”
उन्होंने कहा, “अचानक भगदड़ मच गई, लोग एक-दूसरे के ऊपर चढ़ने लगे। किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा था। मेरे परिवार के तीन लोगों को मैंने अपनी आंखों के सामने खो दिया।”
NDLS stampede Live: “हमारे ऊपर लोग गिरते चले गए” – पीड़ित महिला पिंकी
हादसे में अपनी ननद को गंवाने वाली यात्री पिंकी ने बताया, “हम प्रयागराज जाने के लिए निकले थे। जब हम प्लेटफॉर्म की सीढ़ियों से नीचे उतर रहे थे, तभी अचानक धक्कामुक्की शुरू हो गई। हमने पीछे से बहुत चिल्लाया कि धक्का मत दो, लेकिन भीड़ बेकाबू थी और लोग तेजी से आगे बढ़ने लगे।”
उन्होंने कहा, “धक्का लगने से हम नीचे गिर गए और हमारे ऊपर ऊंचाई से लोग गिरते चले गए। मेरी बेटी, मेरी देवरानी और मेरी छोटी बेटी भी दब गईं। इस भगदड़ में मेरी ननद की जान चली गई।”
NDLS stampede Live: “लाशें बहुत गिरी हुई थीं” – पीड़ित यात्री
एक यात्री ने हादसे का दर्दनाक मंजर बयां करते हुए बताया, “मेरी पत्नी शीला देवी की इस हादसे में मौत हो गई। हम महाकुंभ जाने के लिए निकले थे और अजमेरी गेट से स्टेशन में दाखिल हुए। 14 नंबर प्लेटफॉर्म पर प्रयागराज एक्सप्रेस खड़ी थी, लेकिन भारी भीड़ के कारण भगदड़ मच गई।”
उन्होंने आगे कहा, “लाशें नीचे गिरी हुई थीं, लोग उन पर गिरते जा रहे थे। मेरे ऊपर से न जाने कितने लोग निकले होंगे। जीने (सीढ़ियों) के पास लाशों का ढेर लग चुका था। हालात इतने भयानक थे कि सांस लेना भी मुश्किल हो गया था।”
NDLS stampede Live: “हम प्लेटफॉर्म तक पहुंच ही नहीं पाए…” – यात्री
हादसे के भयानक मंजर को याद करते हुए एक यात्री ने बताया, “हम 12 लोग महाकुंभ के लिए प्रयागराज जा रहे थे। हमारी ट्रेन रात 10:10 बजे थी, लेकिन हम प्लेटफॉर्म तक पहुंच ही नहीं पाए। उससे पहले ही लोगों की मौत हो गई।”
उन्होंने आगे कहा, “जीने (सीढ़ियों) से लोग उतर रहे थे, तभी पीछे से भारी भीड़ आ गई और लोग दबने लगे। हालात इतने बेकाबू हो गए कि सांस लेना भी मुश्किल हो गया।”
NDLS stampede Live: “प्लेटफॉर्म पर दोनों तरफ गाड़ियां आ गई थीं” – वेंडर
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर सामान बेचने वाले एक वेंडर ने हादसे के हालात को बयां करते हुए कहा, “यह घटना रात करीब 9 बजे हुई। पुल के ऊपर भीड़ इतनी ज्यादा हो गई थी कि पुलिस भी उसे संभाल नहीं पा रही थी। लोग लिमिट से ज्यादा हो गए थे। प्लेटफॉर्म पर दोनों तरफ ट्रेनें आ गई थीं, जिससे पुल पर दबाव और बढ़ गया।”
उन्होंने आगे बताया, “प्लेटफॉर्म तो खाली था, यात्री ट्रेनों में बैठे थे। लेकिन पूरी भीड़ पुल के ऊपर जमा थी। भगदड़ भी वहीं मची और जो नुकसान हुआ, वह पुल पर ही हुआ।”
#WATCH | Stampede at New Delhi Railway Station | An eyewitness, Ravi says, “The stampede broke out around 9:30 pm… When people on platform number 13 saw trains on platforms 14 and 15 – they moved towards these platforms. The platforms of the trains were not changed, but the… pic.twitter.com/hPO61B58Lx
— ANI (@ANI) February 16, 2025
NDLS stampede Live: नीतीश कुमार ने किया मुआवजे का ऐलान
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को दो लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है, जबकि घायलों को 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने हादसे में घायल हुए लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हुए कहा कि बिहार सरकार पीड़ित परिवारों की हर संभव मदद करेगी।
NDLS stampede Live: कैसे हुआ हादसा? रेलवे अधिकारी ने बताई वजह
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ की वजह बताई है। उन्होंने कहा, “जब यह दुखद घटना हुई, उस समय पटना जाने वाली मगध एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नंबर 14 पर और जम्मू जाने वाली उत्तर संपर्क क्रांति प्लेटफॉर्म नंबर 15 पर खड़ी थी। इसी दौरान प्लेटफॉर्म 14-15 की ओर आ रहे एक यात्री का पैर सीढ़ियों पर फिसल गया, जिससे उसके पीछे खड़े कई यात्री गिर गए और भगदड़ मच गई।”
उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी ट्रेन का प्लेटफॉर्म नहीं बदला गया था, न ही कोई ट्रेन रद्द की गई। घटना की उच्च स्तरीय जांच की जा रही है और समिति जल्द ही अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। फिलहाल, रेलवे स्टेशन पर स्थिति सामान्य हो गई है और सभी ट्रेनें अपने निर्धारित समय पर चल रही हैं।
NDLS stampede Live: अरविंद केजरीवाल ने हादसे पर जताया दुख
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ की घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे में महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत बेहद दुखद एवं पीड़ादायक है। ईश्वर उनकी आत्माओं को शांति प्रदान करें। हादसे में जिन परिवारों ने अपनों को खोया, उन सभी के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं।” केजरीवाल ने पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता देने की अपील भी की।
NDLS stampede Live: कांग्रेस ने रेल मंत्री से मांगा इस्तीफा
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे को लेकर कांग्रेस ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से इस्तीफा देने की मांग की है। पार्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट जारी कर कहा कि रेल मंत्री को नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए और देश से माफी मांगनी चाहिए। कांग्रेस ने इस हादसे के लिए रेलवे प्रशासन की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया और सरकार से पीड़ितों के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग की।
NDLS stampede Live: “रात 10 बजे से डेड बॉडी आनी शुरू हुई” – LNJP अस्पताल कर्मी
दिल्ली के LNJP अस्पताल की कर्मचारी गीता ने बताया कि भगदड़ के बाद बड़ी संख्या में घायलों और मृतकों को अस्पताल लाया गया। “रात 10 से 10:30 बजे के बीच हमारे यहां 15 डेड बॉडी लाई गईं। करीब 10 से 12 लोग घायल थे, जिनमें तीन छोटे बच्चों की लाशें भी शामिल थीं।” अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल था, और परिजन अपने प्रियजनों की तलाश में इधर-उधर भाग रहे थे।
#WATCH | New Delhi Railway Station Stampede | Delhi: Geeta, a worker at LNJP Hospital, says, “… Injured and dead bodies were brought here to the hospital from 10 pm onwards. 15 dead bodies and 10-12 injured were brought… There were three children among the dead…” pic.twitter.com/IRLVmQKcn6
— ANI (@ANI) February 16, 2025
NDLS stampede Live:“मैंने खुद 15 लाशें उठाईं” – कुली बलराम
घटनास्थल पर मौजूद कुली बलराम ने भगदड़ के भयानक हालात को बयां करते हुए कहा, “प्रयागराज जाने वाली ट्रेन का प्लेटफॉर्म बदले जाने की अफवाह से यात्री पुल और एस्केलेटर पर फंस गए। भीड़ इतनी थी कि सांस लेना मुश्किल हो गया था। मैंने खुद 15 लाशें उठाईं, लेकिन प्रशासन वहां नहीं था। दमकल गाड़ियां भेजी गईं, लेकिन हालात संभालने के लिए रेलवे सुरक्षा बल का कोई इंतजाम नहीं था।”
#WATCH | Stampede at New Delhi railway station | A porter (coolie) at the railway station says “I have been working as a coolie since 1981, but I never saw a crowd like this before. Prayagraj Special was supposed to leave from platform number 12, but it was shifted to platform… pic.twitter.com/cn2S7RjsdO
— ANI (@ANI) February 16, 2025
NDLS stampede Live: “26 साल में ऐसी भीड़ कभी नहीं देखी” – दुकानदार
स्टेशन पर दुकान चलाने वाले एक व्यक्ति ने बताया, “मैं 26 साल से यहां दुकान चला रहा हूं, लेकिन इतनी भीड़ पहले कभी नहीं देखी। पता नहीं कहां से इतनी जनता आ गई। हर 20-25 मिनट में स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही थीं, फिर भी सभी ट्रेनें खचाखच भरी हुई थीं।” उनके अनुसार, त्योहारों के दौरान भी ऐसी स्थिति कभी नहीं बनी थी।
NDLS stampede Live: लालू प्रसाद ने रेलवे को ठहराया जिम्मेदार, रेल मंत्री से मांगा जवाब
पूर्व केंद्रीय रेल मंत्री और आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए रेलवे पर कुप्रबंधन का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “यह घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है और मैं पीड़ितों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। यह रेलवे की नाकामी है, जिसके कारण इतने लोगों की जान गई। रेल मंत्री को इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए। कुंभ का क्या मतलब है? फालतू है कुंभ।”
NDLS stampede Live: बेहतर इंतज़ाम होते तो अप्रिय स्थिति से बचा जा सकता था: अशोक गहलोत
राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हादसे पर दुख जताया, कहा-‘ नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात को हुई भगदड़ में कई व्यक्तियों के मारे जाने की खबर अत्यंत ही दुखद है। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना से पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। कुंभ के चलते उमड़ रही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के लिए बेहतर इंतज़ाम किए जा सकते थे ताकि ऐसी अप्रिय स्थिति से बचा जा सकता था। आशा करता हूं कि इस घटना के जिम्मेदारों के खिलाफ शीघ्र सख्त कार्रवाई की जाएगी तथा ऐसे हालात दुबारा न बनें इस ओर भी रेल मंत्रालय ध्यान देगा। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं।’
NDLS stampede Live: मायावती ने जताया दुख, सरकार से दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा, “प्रयागराज महाकुंभ जाने के लिए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर उमड़ी भीड़ के बीच रेलवे की गंभीर लापरवाही के कारण मची भगदड़ में कई लोगों की मौत और घायल होने की घटना अत्यंत दुखद है। पीड़ितों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। सरकार दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करे और पीड़ितों की पूरी मदद की जाए।”
NDLS stampede Live: मृतकों की पूरी लिस्ट
- आहा देवी (79 वर्ष) पत्नी रविन्दी नाथ, बक्सर, बिहार
- पूनम देवी (40 वर्ष) पत्नी मेघनाथ, सारण, बिहार
- ललिता देवी (35 वर्ष) पत्नी संतोष, परना, बिहार
- सुरुचि (11 वर्ष) पुत्री मनोज शाह, मुजफ्फरपुर, बिहार
- कृष्णा देवी (40 वर्ष) पत्नी विजय शाह, समस्तीपुर, बिहार
- विजय साह (15 वर्ष) पुत्र राम सरूप साह, समस्तीपुर, बिहार
- नीरज (12 वर्ष) पुत्र इंद्रजीत पासवान, वैशाली, बिहार
- शांति देवी (40 वर्ष) पत्नी राज कुमार मांझी, नवादा, बिहार
- पूजा कुमार (8 वर्ष) पुत्री राज कुमार मांझी, नवादा, बिहार
- पिंकी देवी (41 वर्ष) पत्नी उपेन्द्र शर्मा, संगम विहार, दिल्ली
- शीला देवी (50 वर्ष) पत्नी उमेश गिरी, सरिता विहार, दिल्ली
- व्योम (25 वर्ष) पुत्र धर्मवीर, बवाना, दिल्ली
- मनोज (47 वर्ष) पुत्र पंचदेव कुशवाह, नांगलोई, दिल्ली
- पूनम (34 वर्ष) पत्नी वीरेंद्र सिंह, महावीर एन्क्लेव, दिल्ली
- ममता झा (40 वर्ष) पत्नी विपिन झा, नांगलोई, दिल्ली
- रिया सिंह (7 वर्ष) पुत्री ओपिल सिंह, सागरपुर, दिल्ली
- बेबी कुमारी (24 वर्ष) पुत्री प्रभु साह, बिजवासन, दिल्ली
- संगीता मलिक (34 वर्ष) पत्नी मोहित मलिक, भिवानी, हरियाणा
NDLS stampede Live: राहुल गांधी ने जताया दुख, रेलवे की नाकामी और सरकार की असंवेदनशीलता पर उठाए सवाल
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने इस हादसे पर दुख जताते हुए इसे रेलवे की नाकामी और सरकार की असंवेदनशीलता बताया। उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, “नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मचने से कई लोगों की मृत्यु और कई घायल होने की खबर बेहद दुखद और व्यथित करने वाली है। शोकाकुल परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। यह घटना एक बार फिर रेलवे की नाकामी और सरकार की असंवेदनशीलता को उजागर करती है। प्रयागराज जा रहे श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या को देखते हुए स्टेशन पर बेहतर इंतजाम किए जाने चाहिए थे। सरकार और प्रशासन को सुनिश्चित करना चाहिए कि लापरवाही और बदइंतजामी के कारण किसी की जान न जाए।”
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मचने से कई लोगों की मृत्यु और कईयों के घायल होने की ख़बर अत्यंत दुखद और व्यथित करने वाली है।
शोकाकुल परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की आशा करता हूं।
यह घटना एक बार फिर रेलवे की नाकामी और सरकार…
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 16, 2025
NDLS stampede Live: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जताया दुख
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ की घटना पर दुख व्यक्त किया है।
Devastating news from New Delhi Railway Station. I am extremely pained by the loss of lives due to stampede on Railway platform. In this hour of grief, my thoughts are with the bereaved families. Praying for the speedy of the injured.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) February 15, 2025
NDLS stampede Live: प्रयागराज जंक्शन पर सुरक्षा बढ़ाई गई
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे में 18 लोगों की मौत के बाद प्रयागराज जंक्शन पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। आरपीएफ के जवानों ने रेलवे स्टेशन परिसर और फुट ओवर ब्रिज पर भी सुरक्षा व्यवस्था मजबूत कर दी है।
NDLS stampede Live: प्रियंका गांधी ने भगदड़ पर व्यक्त किया दुख
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने ‘एक्स’ पर लिखा, “नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भीड़ के कारण मची भगदड़ में महिलाओं और बच्चों समेत कई लोगों की मृत्यु का समाचार बेहद दुखद है। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें। शोक-संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।”
NDLS stampede Live: रेलवे ने प्लेटफॉर्म बदलने की अफवाह को किया खारिज
रेलवे ने सोशल मीडिया पर चल रही उस अफवाह को गलत बताया है, जिसमें कहा जा रहा था कि आखिरी समय में ट्रेनों के प्लेटफॉर्म बदलने के कारण नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मची थी। रेलवे ने स्पष्ट किया कि किसी भी ट्रेन का प्लेटफॉर्म नहीं बदला गया था और सोशल मीडिया पर जो जानकारी फैल रही है, वह गलत है।
NDLS stampede Live: हादसे के पीड़ितों के लिए मुआवजे की घोषणा
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ की घटना के पीड़ितों के लिए मुआवजे का ऐलान किया गया है। मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को 2.5 लाख रुपये, जबकि मामूली रूप से घायल व्यक्तियों को 1 लाख रुपये का मुआवजा मिलेगा।
NDLS stampede Live: गृह मंत्री अमित शाह ने जताया दुख, रेल मंत्री से की बात
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और अन्य अधिकारियों से बात की। उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, “नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई दुर्घटना के संबंध में रेल मंत्री और अन्य अधिकारियों से चर्चा की। दिल्ली के उपराज्यपाल और पुलिस कमिश्नर से बात कर सभी को मदद पहुंचाने के निर्देश दिए। इस हादसे में जान गंवाने वालों के परिवारों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। घायलों को हर संभव इलाज दिया जा रहा है और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”
NDLS stampede Live: भगदड़ में मृतकों की संख्या बढ़कर 18 हुई
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ में मृतकों की संख्या बढ़कर 18 हो गई है, जिनमें 14 महिलाएं भी शामिल हैं। दिल्ली पुलिस ने इस बात की पुष्टि की है।
NDLS stampede Live: पीएम मोदी ने हादसे पर व्यक्त की संवेदनाएं
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ में जान गंवाने वालों के प्रति शोक व्यक्त किया। उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए कहा, “नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ जैसी स्थिति से दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं उन सभी के साथ हैं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है। मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल लोग शीघ्र स्वस्थ हों।”
NDLS stampede Live: आधिकारिक तौर पर 15 की मौत: आतिशी
दिल्ली की कार्यवाहक मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा, “आधिकारिक रूप से 15 लोगों की मौत हुई है, जिन्हें मृत अवस्था में लाया गया था। यह एक दुखद घटना है। हमारे दो विधायक अस्पताल में हैं। मैंने अस्पताल प्रशासन से कहा है कि यदि किसी पीड़ित परिवार को सहायता चाहिए, तो वे हमारे विधायकों से संपर्क करें। 4-5 मरीज़ों को जल्द ही छुट्टी दी जाएगी। 15 शव LNJP अस्पताल में लाए गए थे, और उतनी ही संख्या में घायल भी भर्ती हैं। दो शवों की पहचान बाकी है।”
NDLS stampede Live: घटना के कारणों की जांच करेंगे: DCP रेलवे
रेलवे के डीसीपी केपीएस मल्होत्रा ने कहा कि हमने भीड़ की स्थिति का अनुमान जरूर लगाया था, लेकिन घटना इतने कम समय में हुई। रेलवे हर पहलू की जांच करेगा और जांच के बाद घटना के कारणों का पता लगाया जाएगा।