Nirmala Sitharaman Budget Day : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का हैंडलूम प्रेम एक बार फिर 2024 के बजट के मौके पर चर्चा में है। आपको बता दें कि इस बार उन्होंने सफेद रंग की साड़ी पहनी, जिसके किनारों पर खूबसूरत गोल्डन कढ़ाई थी। जिसकी खास बात यह है कि यह साड़ी पद्मश्री सम्मानित मिथिला कलाकार दुलारी देवी ने उन्हें भेंट की थी। जब सीतारमण मधुबनी स्थित मिथिला आर्ट इंस्टीट्यूट पहुंचीं, तब दुलारी देवी ने उनसे मुलाकात कर इस साड़ी को बजट के दिन पहनने का आग्रह किया था, जिसे वित्त मंत्री ने विनम्रता से स्वीकार किया।
बजट के दिन निर्मला सीतारमण की खास सफेद साड़ी बनी चर्चा का विषय, जानिए क्या है इसका बिहार कनेक्शन ?
इस साल वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करने के लिए सफेद साड़ी चुनी, जिसमें किनारों पर सुनहरे धागों की शानदार कढ़ाई थी। उन्होंने इसे लाल ब्लाउज और एक शॉल के साथ पहना। यह खास साड़ी उन्हें पद्मश्री से सम्मानित दुलारी देवी ने उपहार स्वरूप दी थी।
