नई दिल्ली: यूक्रेन और रूस के बीच जंग तेज हो गई है। जिस वजह से यूक्रेन में फंसे भारतीयों की चिंता और अधिक बढ़ गई है। ऐसे में यूक्रेन संकट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है। इस बैठक में यूक्रेन में फंसे भारतीयों को जल्द से जल्द वापस कैसे लाना है इस पर चर्चा की गई है।
समाचार एजेंसी एएनआई ने सरकारी सूत्रों के हवाले से कहा है कि केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, किरेन रिजिजू और जनरल (सेवानिवृत्त) वीके सिंह को यूक्रेन के पड़ोसी देशों में भेजा जाएगा। ये सभी निकासी मिशन के लिए अन्य देशों के साथ समन्वय स्थापित करेंगे और यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों एंव छात्रों की मदद करने का काम करेंगे।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि भारत सरकार यूक्रेन में फंसे छात्रों को वापस लाने का प्रयास कर रही है। यूक्रेन में फंसे हुए भारतीयों को वापस लाने के अभियान को ‘ऑपरेशन गंगा’ नाम दिया गया है। आज सुबह एयर इंडिया के विमान एआई-1942 से 249 भारतीय रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट से दिल्ली पहुंचे हैं। खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक, इस ऑपरेशन के तहत अबतक 1156 भारतीयों को यूक्रेन से सुरक्षित वापस लाया गया है।