नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के साउथ वेस्ट इलाके में एक हत्या का मामला सामने अया है। महिपालपुर के एक होटल में एक लड़की की लाश मिली है।लड़की का नाम सोनिया बताया जा रहा है। होटल लक रेजीडेंसी में हुई इस वारदात की जांच चल रही है और लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। सोनिया की हत्या को होटल के कमरे में घुसकर अंजाम दिया गया है। शिवम नामक युवती के बॉयफ्रेंड ने इस वारदात को अंजाम दिया और कत्ल करने के बाद फरार हो गया। होटल का कमरा शिवम् द्वारा बुक कराया गया था। होटल के कमरे से शराब की बोतले भी बरामद हुई।
जांच में यह सामने आया की शिवम चौहान व सोनिया गाजियाबाद के रहने वाले थे और दोनों चार साल से एक दूसरे को जानते थे। होटल का कमरा शिवम ने 25 फरवरी को बुक कराया था। परिजनों ने बताया की दोनों जल्द ही शादी करने वाले थे और अक्सर एक दो दिन के लिए भी बाहर चले जाते थे। वही मृतिका की बहनों का कहना है कि लड़की अपने बॉयफ्रेंड से शादी की बात करती रहती थी और शिवम उसे टालता रहता था। पुलिस ने बताया की मामले में कार्रवाई की जा रही है जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।
(ऋषभ गोयल)