Order of Oman Award to PM Modi: ओमान के सुल्तान हैथम बिन तारिक ने भारत और ओमान के बीच संबंधों को मजबूत करने में असाधारण योगदान के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ ओमान’ से सम्मानित किया है। यह सम्मान प्रधानमंत्री मोदी को उनकी दूरदर्शी सोच और दोनों देशों के बीच भरोसे को आगे बढ़ाने के लिए दिया गया।
विदेश मंत्रालय के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी ने यह सम्मान भारत और ओमान की सदियों पुरानी दोस्ती को समर्पित किया। उन्होंने कहा कि यह पुरस्कार दोनों देशों की जनता के बीच आपसी प्रेम, विश्वास और स्नेह का प्रतीक है। खास बात यह है कि ओमान में करीब 14 लाख भारतीय रहते हैं, जो दोनों देशों को जोड़ने वाली एक मजबूत कड़ी हैं।
दो दिवसीय ओमान यात्रा के दौरान सम्मान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओमान की दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर थे। इसी दौरान सुल्तान हैथम बिन तारिक ने उन्हें यह विशेष नागरिक सम्मान प्रदान किया। यह सम्मान ऐसे समय में मिला, जब भारत और ओमान अपने कूटनीतिक संबंधों की 70वीं वर्षगांठ मना रहे हैं।
इस यात्रा से पहले प्रधानमंत्री मोदी जॉर्डन और इंडोनेशिया की यात्रा भी कर चुके थे। मस्कट पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया और गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया, जो दोनों देशों के मजबूत रिश्तों को दर्शाता है।
28 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय सम्मान
प्रधानमंत्री मोदी को अब तक अलग-अलग देशों से 28 से अधिक सर्वोच्च नागरिक सम्मान मिल चुके हैं। हाल ही में उन्हें इथियोपिया में “ग्रेट ऑनर निशां ऑफ इथियोपिया” और कुवैत में “ऑर्डर ऑफ मुबारक अल-कबीर” से भी सम्मानित किया गया था। यह सम्मान उनकी वैश्विक स्वीकार्यता और भारत की बढ़ती अंतरराष्ट्रीय भूमिका को दिखाते हैं।
व्यापार और निवेश पर बड़ा फोकस
ओमान यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच व्यापार, निवेश, ऊर्जा, रक्षा और संस्कृति के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा हुई। भारत और ओमान के बीच व्यापक आर्थिक साझेदारी समझौता (CEPA) भी हुआ।
इस समझौते से भारत के टेक्सटाइल, फुटवियर, ऑटोमोबाइल, जेम्स एंड ज्वैलरी, रिन्यूएबल एनर्जी और ऑटो कंपोनेंट्स जैसे क्षेत्रों को सीधा फायदा मिलने की उम्मीद है। प्रधानमंत्री मोदी ने इसे भविष्य के लिए ऐतिहासिक फैसला बताया।
स्वदेश रवाना हुए प्रधानमंत्री
ओमान दौरे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत के लिए रवाना हो गए। मस्कट एयरपोर्ट पर ओमान के रक्षा मामलों के उप प्रधानमंत्री सैय्यद शिहाब बिन तारिक अल सईद उन्हें विदा करने पहुंचे। दोनों नेताओं के बीच गर्मजोशी साफ नजर आई। उप प्रधानमंत्री ने भारतीय परंपरा के अनुसार ‘नमस्ते’ किया और पीएम मोदी ने हाथ हिलाकर विदाई ली।
प्रधानमंत्री ने कहा कि यह समझौता आने वाले दशकों तक दोनों देशों को नई दिशा देगा और आपसी रिश्तों को और मजबूत करेगा।
