PM Modi : हाल ही में राजनीति में कदम रखने वाली अभिनेत्री कंगना रनौत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पीछे खड़ी एक महिला सुरक्षाकर्मी की तस्वीर शेयर की। इसके बाद यह फोटो सुर्खियों में आ गई और कई लोग इसे नारी शक्ति की एक मिसाल मानने लगे। इसके बाद कुछ लोगों ने यह दावा किया कि यह पहली बार है जब पीएम मोदी की सुरक्षा में एक महिला SPG कमांडो तैनात की गई है।
लेकिन सूत्रों के अनुसार, SPG (स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप) में महिला कमांडो की तैनाती नई बात नहीं है। शुरू से ही महिला कमांडो को प्रधानमंत्री(PM Modi) की सुरक्षा में शामिल किया जाता रहा है। पहले इनका मुख्य रूप से एडवांस्ड डिप्लॉयमेंट के लिए उपयोग किया जाता था, यानी इन महिलाओं को संसद जैसे संवेदनशील स्थानों पर तैनात किया जाता था, खासकर महिला मेहमानों की सुरक्षा और निगरानी के लिए। अब जानते हैं कि वायरल तस्वीर की असलियत क्या है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुई पीएम मोदी की फोटो
यह ध्यान देने योग्य है कि वायरल तस्वीर संसद के अंदर की है। महिला सुरक्षाकर्मी पहले से ही संसद में एडवांस डिप्लॉयमेंट के तहत तैनात हैं। इन महिला सुरक्षाकर्मियों का काम गेस्ट की फ्रिस्किंग और प्रधानमंत्री से मिलने के दौरान निगरानी रखना है। इस तस्वीर में दिख रही महिला कौन हैं, किस पद पर हैं, और किसकी सुरक्षा में तैनात हैं, इसकी पुष्टि हम नहीं कर रहे हैं। हालांकि, यह जरूर कहा जा सकता है कि महिला एसपीजी कमांडोज का प्रधानमंत्री की सुरक्षा में योगदान सिर्फ इस तस्वीर तक सीमित नहीं है, बल्कि वे सुरक्षा व्यवस्था का एक अहम और मजबूत हिस्सा हैं।
महिला अतिथियों की तलाशी के लिए तैनाती
आपको बता दें कि वर्ष 2015 के बाद क्लोज प्रोटेक्शन टीम (CPT) में महिला कमांडो को भी शामिल किया गया। इससे पहले इन महिला सुरक्षाकर्मियों को सिर्फ अग्रिम तैनाती के लिए ही इस्तेमाल किया जाता था, जिन्हें पीएम से मिलने वाली महिला अतिथियों की तलाशी के लिए तैनात किया जाता है।
यह भी पढ़ें : ‘पाकिस्तान के बगैर भी हो सकती है चैंपियंस ट्रॉफी…’ BCCI ने PCB को दिया करारा जवाब…
जब प्रधानमंत्री विदेश यात्राओं पर जाते हैं, तो उनके साथ महिला एसपीजी कमांडो को भी भेजा जाता है। वहां वे एडवांस सिक्योरिटी लाइजन (ASL) के तहत सुरक्षा तैयारियों में मदद करती हैं। जानकारी के मुताबिक, वर्तमान में एसपीजी में करीब 100 महिला कमांडो हैं। इन्हें अग्रिम तैनाती, क्लोज प्रोटेक्शन और अन्य सुरक्षा उपायों में तैनात किया जाता है।