Rajnath Singh at Bhuj Airbase: ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंकी ठिकानों पर बड़ी कार्रवाई के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भुज एयरबेस से कहा कि यह ऑपरेशन अभी खत्म नहीं हुआ है। उन्होंने साफ किया कि भारत आतंक के खिलाफ अपनी नीति से पीछे नहीं हटेगा और पाकिस्तान को ‘पूरी तस्वीर’ जल्द दिखाई जाएगी। सिंह का यह बयान भारत की रणनीतिक सक्रियता और सैन्य सक्षमता को दर्शाता है। 6-7 मई को हुए ऑपरेशन सिंदूर ने भारत की आक्रामक कार्रवाई का उदाहरण पेश किया है, जिसमें आतंकी संगठन लश्कर और जैश को भारी नुकसान हुआ। भुज एयरबेस से दिया गया यह संदेश भारत की सैन्य ताकत और राजनीतिक इच्छाशक्ति का प्रतीक बनकर सामने आया है।
22 अप्रैल के हमले का जवाब बना ‘ऑपरेशन सिंदूर’
ऑपरेशन सिंदूर की शुरुआत जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद हुई थी, जिसमें नागरिकों और सुरक्षाबलों को निशाना बनाया गया था। इसके जवाब में भारत ने 6-7 मई की रात पाकिस्तान और PoK में 9 आतंकी ठिकानों पर सटीक हवाई हमले किए। इन हमलों में 100 से ज्यादा आतंकवादी मारे गए, जिनमें जैश और लश्कर के वरिष्ठ कमांडर भी शामिल थे।
भुज से दिया गया स्पष्ट संदेश
15 मई को रक्षा मंत्री Rajnath Singh ने भुज एयरबेस पहुंचकर वायुसेना के जवानों से मुलाकात की और पाकिस्तान को स्पष्ट चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि “ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है, हम पूरी तस्वीर दिखाएंगे।” यह बयान दर्शाता है कि भारत अभी भी सतर्क और कार्रवाई के लिए तैयार है। उन्होंने वायुसेना की सटीकता, साहस और व्यावसायिकता की प्रशंसा की और बताया कि न्यूनतम नागरिक क्षति के साथ यह अभियान पूरा किया गया।
रणनीतिक बढ़त और पाकिस्तान की बौखलाहट
ऑपरेशन के दौरान भारत ने पाकिस्तानी सेना की कई अहम क्षमताओं को क्षति पहुँचाई। सरगोधा, सक्खर और नूर खान जैसे ठिकानों को निशाना बनाया गया। पाकिस्तान ने F-16 और AWACS जैसे विमान खोए। जवाब में पाकिस्तान ने भारतीय शहरों पर ड्रोन और मिसाइल हमले किए, जिन्हें भारत के S-400 और पेचोरा सिस्टम ने नाकाम कर दिया।
आखिरी शब्द
Rajnath Singh का यह बयान भारत की रणनीति का संकेत है—शांतिपूर्ण रहो, लेकिन यदि उकसाया गया तो निर्णायक प्रहार निश्चित है। भुज एयरबेस से आया यह संदेश भारत की सैन्य दृढ़ता और राजनीतिक संकल्प का स्पष्ट प्रतीक बन गया है।