India vs New Zealand Final ICC Champions Trophy 2025: आईसीसी वनडे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा है। टीम इंडिया के कैप्टन रोहित शर्मा लगातार 15वीं टॉस हारे और कीवी टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है। भारतीय टीम के ‘न्यू कुलचा’ (कुलदीप-चक्रवती) की फिरकी के आगे बैटर्स ‘नागिन डांस’ करते हुए नजर आ रहे हैं। कनपुरिया चाइनामैन ने दो बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा तो वहीं वरूण चक्रवती के खाते में एक विकेट आया। फिलहाल न्यूजीलैंड टीम ने 26 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 116 रन बना लिए है।
भारत टॉस हारा
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शमा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में टॉस गंवाया। यह लगातार15वीं बार रहा जब भारत ने टॉस हारा। इससे पहले चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने अपने चार मैचों में टॉस हारे थे और उससे पहले भी 10 मैचों में भारत ने टॉस में जीत हासिल नहीं की। न्यूजीलैंड की टीम ने भारत के खिलाफ फाइनल मैच में टॉस जीतकर बैटिंग का फैसला किया है। दुबई की पिच के बारे में बताया जा रहा है कि यहां फिरकी गेंदबाजों का दबदबा रहेगा। भारत चार स्पिनर्स के साथ मैदान में उतरा है। भारत के स्पिनर्स शानदार बॉलिंग कर रहे हैं। मैदान पर टॉज मिचेल मौजूद हैं।
3 मैच पहले बैटिंग करने वाली टीम ने जीते
बता दें, रोहित शर्मा ने इस दौरान संयुक्त रूप से वनडे में लगातार टॉस हारने के रिकॉर्ड में वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा के रिकॉर्ड की बराबरी की, जिन्होंने भी वनडे मैचों में लगातार 12 मैचों में टॉस गंवाया था। उन्होंने अक्टूबर 1999 मई से 1999 तक टॉस गंवाया। वहीं, अगर बात करें यहां के पिछले 10 मैचों का रिकॉर्ड देखा जाए तो 10 मैचों में दुबई के इस मैदान पर 7 मैच चेज करने वाली टीम ने जीते हैं। वहीं, 3 मैच पहले बैटिंग करने वाली टीम ने जीते।
रोहित ने पिछले चारों मैचों के टॉस हारे
टीम इंडिया ने मौजूदा टूर्नामेंट में अपने 4 मैच में से अबतक 3 मैच चेज करते हुए जीते हैं, जबकि एक बार न्यूजीलैंड की टीम के खिलाफ टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए जीते। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पिछले 10 वनडे मैच में से 5 बार टॉस जीतने वाली टीम को हार का सामना करना पड़ा, जिसमें से 4 टीम इंडिया ने ही जीते, क्योंकि रोहित ने पिछले चारों मैचों के टॉस हारे।
कप्तान रोहित को एक अहम सलाह दी थी
बता दें, फाइनल मैच में टॉस से पहले भारतीय टीम के पूर्व ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने कप्तान रोहित को एक अहम सलाह दी थी। अश्विन ने कहा था कि वह चाहते है कि रोहित शर्मा फाइनल मैच में टॉस ना जीते। उन्होंने इस दौरान इसके पीछे की वजह भी बताई। अश्विन ने कहा, मेरे ख्याल से भारत को टॉस नहीं जीतना चाहिए। मैं तो कहूंगा कि उन्हें टॉस हारना चाहिए और न्यूजीलैंड को जो चुनना है वह चुनने देना चाहिए। यह आपको थोड़ा मुश्किल में डालता है, क्योंकि आप बचाव भी कर ले रहे हैं और रन चेज भी कर रहे हैं।