मिलिए IPL के ‘सरपंच’ से, जिसने पहले ‘वीर’ को जितवाई ट्रॉफी अब ‘जारा’ के लिए सजाई फील्डिंग

आईपीएल 2025 का क्वालिफायर 2 श्रेयस अय्यर के लिए एक ऐतिहासिक लम्हा लेकर आया, उन्होंने मुंबई इंडियंस को हराने के बाद मनाया रिकार्ड, बन गए भारत के इकलौते खिलाड़ी।

नई दिल्ली ऑनलाइन डेस्क। आईपीएल 2024 की तरह ही आईपीएल 2025 में भी 10 टीमें एक-दूसरे से भिड़ीं। सभी टीमों के बीच कुल 74 मुकाबले खेले गए। दो माह से अधिक समय तक भरत की धरती पर दुनिया की सबसे लोकप्रिय ट्रॉफी पर कब्जे को लेकर बैट-गेंद के बीच संग्राम हुआ। आखिरकार दो टीमों ने आठ अन्य को पीछे छोड़ते हुए फाइनल में जगह बनाई। अब इन्हीं दो टीम आरसीबी और पंजाब किंग्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में में 3 जून को फाइनल मैच खेला जाना है। अब सबकी नजर पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर पर टिकी हुई हैं, जिन्हें फैंस प्यार से सरपंच के नाम से पुकारते हैं। सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि ये सरपंच ‘वीर’ ( शाहरुख खान) के बाद अब ‘जारा’ ( प्रीति जिंटा) के हाथों पर आईपीएल का खिताब सौंपने जा रहा है।

मैच के बाद ‘सरपंच अय्यर’ बन गए श्रेयस 

आईपीएल टीम पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर रविवार के मैच के बाद ‘सरपंच अय्यर’ बन गए। लोग उन्हें अब सरपंच साहेब कहना शुरू कर दिया है। श्रेयस अय्यर को उनके नेतृत्व कौशल और मैदान पर साहसिक प्रदर्शन के लिए सरपंच अय्यर का उपनाम दिया गया है। आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स के कप्तान के रूप में उन्होंने टीम को 11 वर्षों में पहली बार फाइनल में पहुंचाया। अब सबकी नजरें 3 जून को होने वाले फाइनल मुकाबले पर टिकी हैं। जहां आरसीबी और पंजाब किंग्स के बीच खिताब को लेकर टक्कर होगी। सोशल मीडिया पर आरसीबी और पंजाब के फैंस जीत का दावा कर रहे हैं। पंजाब के फैंस सोशल मीडिया पर लिख रहे हैं, जिस तरह से श्रेयस अय्यर ने शाहरुख खान की केकेआर को कप जितवाया था, कुछ इसी तरह 2025 में आईपीएल के सरपंच प्रीति जिंटा को ट्रॉफी सौपेंगे।

मुम्बई को हराकर फाइनल में पहुंची पंजाब

दरअसल, आईपीएल 2025 का क्वालिफायर 2 मैच पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब की टीम 5 विकेट से जीत हासिल करने में कामयाब रही। इस जीत के हीरो खुद कप्तान श्रेयस अय्यर रहे। उन्होंने अपनी विस्फोटक पारी के दम पर टीम को खिताबी मुकाबले तक पहुंचाया। इस जीत के साथ उन्होंने आईपीएल का एक खास रिकॉर्ड भी अपने कर लिया। अय्यर ने ऐसा कारनामा कर दिखाया, जो इससे पहले कोई भी कप्तान नहीं कर सका था। पंजाब किंग्स को 11 साल बाद फाइनल में पहुंचने के बाद श्रेयस अय्यर पहले ऐसे कप्तान बन गए हैं, जिन्होंने तीन अलग-अलग टीमों को आईपीएल के फाइनल में पहुंचाया है। पंजाब से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीमों को भी वह फाइनल तक पहुंचा चुके हैं।

2024 में वीर को सौंपी थी आईपीएल की ट्रॉफी

2004 में वीरजारा फिल्म रूपहले पर्दे पर आई थी। वीर का किरदार शाहरुख खान ने निभाया था, जबकि जारा के रोल प्रीती जिंटा नजर आई थीं। फिल्म सुपरहिट रही थी और करीब 100 करोड़ का कारोबार किया था। आईपीएल में भी दोनों फिल्मी हस्तियां दो टीमों की ऑनर हैं। केकेआर की बागडोर वीर यानि शाहरूख के हाथों में हैं तो वहीं पंजाब की कमान जारा यानि प्रीती जिंदा के पास है। श्रेयस अय्यर 2024 में केकेआर के कप्तान थे। 2024 में उन्होंने केकेआर को अपनी अगुवाई में चैंपियन बनाया। उस सीजन में कोलकाता ने शानदार प्रदर्शन किया और फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर खिताब अपने नाम किया था। जिसके चलते केकेआर ने लंबे समय बाद आईपीएल ट्रॉफी जीती थी। 2025 की नीलामी में पंजाब ने बड़ी बोली लगाते हुए श्रेयस अय्यर को खरीदा था। प्रीती जिंटा का ये दांव कामयाब रहा। श्रेयस अय्यर ने दिलेरी के साथ कप्तानी की और पंजाब को फाइनल में पहुंवा दिया।

दिल्ली कैपिटल्स को फाइनल तक पहुंचाया

केकेआर से पहले, 2020 में श्रेयस अय्यर ने दिल्ली कैपिटल्स को फाइनल तक पहुंचाया था। उस साल दिल्ली ने पूरे टूर्नामेंट में दमदार प्रदर्शन किया और पहली बार फाइनल में जगह बनाई थी। हालांकि, फाइनल में उन्हें मुंबई इंडियंस के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। फिर भी, श्रेयस की कप्तानी की तारीफ हर तरफ हुई, क्योंकि उन्होंने एक युवा टीम को इतने बड़े मंच तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी। अब 2025 में श्रेयस अय्यर ने पंजाब किंग्स को फाइनल में पहुंचाकर एक नया इतिहास रच दिया है। क्वालिफायर 2 में पंजाब ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 204 रनों का रिकॉर्ड लक्ष्य हासिल किया, जो आईपीएल प्लेऑफ में अब तक का सबसे बड़ा रन चेज है। इस जीत में श्रेयस की रणनीति और उनके नेतृत्व का बड़ा योगदान रहा। उन्होंने अपनी टीम को मुश्किल हालात में एकजुट रखा और खिलाड़ियों से उनका बेस्ट प्रदर्शन निकलवाया। अब ये टीम अपने पहले आईपीएल खिताब से सिर्फ 1 जीत दूर है।

क्रिकेट यात्रा शिवाजी पार्क जिमखाना से शुरू

रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्रेयस अय्यर का परिवार केरल से आया था और मुंबई में रहने लगा। उनके पिता संतोष अय्यर एक बिजनेसमैन हैं। श्रेयस अय्यर का जन्म 6 दिसंबर 1994 को मुंबई के चेंबूर में हुआ था। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा डॉन बॉस्को हाई स्कूल, माटुंगा से प्राप्त की। इसके बाद, उन्होंने रामनिरंजन आनंदीलाल पोदार कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स, मुंबई से कॉमर्स में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की। श्रेयस अय्यर की क्रिकेट यात्रा शिवाजी पार्क जिमखाना से शुरू हुई, जहां कोच प्रवीण आमरे ने उनकी प्रतिभा को पहचाना और उन्हें प्रशिक्षित किया। उन्होंने 2014 में मुंबई के लिए विजय हजारे ट्रॉफी में पदार्पण किया और 2015 में दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) द्वारा 2.6 करोड़ में खरीदे गए। उनके प्रदर्शन ने उन्हें आईपीएल इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर का पुरस्कार दिलाया। आईपीएल 2025 में श्रेयस अय्यर ने 26.75 करोड़ की बोली के साथ दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी का स्थान प्राप्त किया।

 

Exit mobile version