नई दिल्ली ऑनलाइन खेल डेस्क। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मैच शुरू होने से लेकर विराट कोहली एंड कंपनी की जीत तक आरसीबी, आरसीबी, आरसीबी का नारा गूंजता रहा। दीवानगी ऐसी की रात में स्टेडियम के बाहर ढोल नगाड़े के साथ फिल्मी गानों पर फैंस थिरके। आतिशबाजी का दौर पर भी चला और 18 साल के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार विराट कोहली का सपना भी पूरा हो गया। आरसीबी ने पहली बार आईपीएल ट्रॉफी जीती तो टीम इंडिया के किंग विराट कोहली भी खुशी के मारे फफक-फफक कर रो पड़े। अनुष्का शर्मा की आंखें भी उनकी नहीं सुन रही थीं। सच कहें तो क्रिकेट फैन्स, खासकर आरसीबी फैन्स के लिए आईपीएल 2025 फाइनल केवल मुकाबला नहीं, एक इमोशनल मोमेंट था। अब सोशल मीडिया पर लोग लिख रहे हैं कि प्रेमानंद महाराज जी के दरबार से ऐसा चमत्कार हुआ कि विराट कोहली को आईपीएल का ये अनमोल खिताब मिल गया।
विराट कोहली 2008 से आईपीएल खेल रहे
विराट कोहली क्रिकेट की दुनिया का वो नाम, जिसके करोड़ों लोग दिवाने हैं। जब टीम इंडिया के ये धुरंधर मैदान पर उतरता है तो फैंस का दिल गदगद हो जाता है। भारत के लिए कई खिताब जितवा चुके विराट कोहली 2008 से आईपीएल खेल रहे हैं। हर सीजन में उनके बल्ले से रन निकले। विराट कोहली ने आईपीएल में रनों का पहाड़ खड़े किए। दूसरे क्रिकेटर्स के रिकार्डों को धराशाही कर अपने बल्ले से हरबार नए रिकार्ड बनाए। विराट कोहली पिछले 17 सालों से आरसीबी के लिए खेल रहे हैं। उन्होंने कभी आरसीबी को नहीं छोड़ा और न ही आरसीबी ने उन्हें। कई कप्तान आए और गए। खिलाड़ियों के आने-जानें का सिलसिला चलता रहा पर अपना द चेस मास्टर नहीं डिगा। विराट कोहली का सपना था कि उनकी टीम भी आईपीएल का खिताब जीते। लेकिन मुकद्दर कहें ये कुछ और विराट के हाथ हर सीजन मायूषी ही हाथ लगती।
आस्था और अध्यात्म ने नैया पार कराई
विराट कोहली को यकीन था कि आईपीएल का खिताब आरसीबी एक दिन जरूर जीतेगी। विराट कोहली के बारे में कहा जाता है कि , जब-जब वह मुश्किल में रहे, आस्था और अध्यात्म ने ही उनकी नैया पार कराई है। कभी नीम करोली बाबा तो कभी प्रेमानंद जी महाराज तो कभी अयोध्या के हनुमानगढ़ी वाले हनुमान जी। विराट कोहली जब भी जिंदगी की कश्मकश में होते हैं तब इन धार्मिक जगहों पर जरूर जाते हैं। विराट की सफलता में उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा का भी हर पल साथ मिला है। आईपीएल के दौरान भी विराट कोहली प्रेमानंद महाराज के दरबार में पहुंचे थे। टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के 24 घंटे के भीतर ही पिछले महीने विराट कोहली प्रेमानंद महाराज की शरण में पहुंचे थे। विराट के साथ उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा भी थीं। विराट कोहली अक्सर अपने हर सुख-दुख में वह वृंदावन जाते हैं और प्रेमानंद महाराज का आशीर्वाद पाते हैं।
प्रेमानंद महाराज जी के शरण में
विराट कोहली अपने करियर का टेस्ट वाला चैप्टर खत्म करने और 18 साल बाद आईपीएल जीतने का ख्वाब लेकर आशीर्वाद लेने के लिए प्रेमानंद महाराज जी के शरण में थे। सोशल मीडिया पर लोगों का दावा है कि विराट ने प्रेमानंद महाराज से आशीर्वाद लिया। इसके कारण ही उनके करियर में एक और चमत्कार देखने को मिला। प्रेमानंद महाराज के दरबार जाने का ही चमत्कार हुआ कि विराट कोहली का 18 साल पुराना सपना पूरा हुआ। फैंस इसे चमत्कार मान रहे हैं, क्योंकि विराट ने अब तक आईपीएल का खिताब नहीं जीता था। वह पिछले 18 सालों से एक ही टीम यानी आरसीबी के साथ बने रहे। उनके इसी भरोसे का अब इनाम मिला है। उन्होंने 11 मैचों में 7 अर्धशतकों के साथ 500 से अधिक रन बनाए। विराट और अनुष्का इससे पहले जनवरी 2023 और जनवरी 2025 में भी उनके आश्रम जा चुके हैं।
आज वो दीया पूरी दुनिया ने जलते देखा
आरसीबी यानी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू ने आखिरकार 17 साल बाद आईपीएल की ट्रॉफी उठा ली। ये जीत सिर्फ विराट कोहली, रजत पाटीदार या क्रुणाल पांड्या की नहीं है। ये जीत उस हर फैन की है, जिसने हार के बाद भी अगली सुबह आरसीबी की जर्सी पहनी और आज वो दीया पूरी दुनिया ने जलते देखा। पंजाब ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। आरसीबी की पारी में कोई अर्धशतक नहीं बना लेकिन उसके शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों ने छोटा-छोटा योगदान दिया और टीम को 190 तक ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। आरसीबी की तरफ से विराट कोहली ने 35 गेंदों में तीन चौकों की मदद से सर्वाधिक 43 रन बनाए। इसके जवाब में पंजाब 6 रन से पिछड़ गई।