नई दिल्ली ऑनलाइन डेस्क। आईपीएल सीजन 2025 का खिताब जीतने वाली आरसीबी और टीम के ऑनर की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। जीत के बाद विक्ट्री परेड से पहले भगदड़ मामले पर पुलिस की तरफ से बड़ी कार्रवाई की गई है। कर्नाटक पुलिस ने बृहस्पतिवार को रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी), डीएनए इवेंट मैनेजमेंट कंपनी और कर्नाटक क्रिकेट एसोसिएशन के खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इन तीनों संस्थानों पर विक्ट्री परेड के दौरान आपराधिक लापरवाही का आरोप लगाया गया है।
दरअसल, 3 जून को रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल 2025 के फाइनल मुकाबले में पंजाब किंग्स को हराकर 18 साल के बाद ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था। आईपीएल खिताब जीतने पर बेंगलुरु में विक्ट्री परेड का आयोजन किया था। पहले राज्य सरकार ने विधानसभा परिसर में सभी खिलाड़ियों का सम्मान किया। इसके बाद चिन्नास्वामी स्टेडियम में कार्यक्रम में हुआ। इससे पहले ही स्टेडियम के बाहर जुटी भीड़ में भगदड़ मचने से 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि 33 से ज्यादा लोग घायल हो गए।
भगदड़ के बाद देश में कर्नाटक सरकार और पुलिस के खिलाफ बीजेपी ने हल्लाबोल दिया। जिसके चलते कर्नाटक पुलिस ने रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु, डीएन इवेंट मैनेजमेंट कंपनी और कर्नाटक क्रिकेट एसोसिएशन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। एफआईआर में आरोप लगाया कि आपराधिक लापरवाही की वजह से हादसा हुआ। पुलिस ने धारा 105, 125 (1)(2), 132, 121/1 और 190 त्/ू 3(5) में केस दर्ज किया है। इसके तहत किसी सार्वजनिक आयोजन में सुरक्षा को लेकर बरती गई लापरवाही, क्राउड मिस-मैनेजमेंट और लोगों की जान जोखिम में डालने जैसे अपराध शामिल हैं।
उधर, इस मामले में हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। एक्टिंग चीफ जस्टिस वी कामेश्वर राव और जस्टिस सी एम जोशी बेंच ने राज्य सरकार को हादसे पर स्टेट्स रिपोर्ट पेश करने को कहा है। हाईकोर्ट की बेंच ने पूछा, ’मान लीजिए अगर भविष्य में ऐसा कुछ होता है, तो आपके पास कोई ‘एसओपी’ है?। क्या कोई गाड़ी है, जो ऐसी घटना होने पर तुरंत मिल सके। घायलों को किस अस्पताल में ले जाया जाएगा?। यह सब एसओपी में शामिल किया जाना चाहिए। इस पर कर्नाटक सरकार के अटॉर्नी जनरल ने कहा कि यह भविष्य की बात है। सरकार ने इसे गंभीरता से लिया है और वह एसओपी तैयार करेगी। अब अगली सुनवाई 10 जून को होगी।
बेंगलुरु हादसे में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) का प्रबंधन भी जांच के दायरे मे आ गया है। दरअसल, एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में भगदड़ के कुछ घंटे पहले आरसीबी के सोशल मीडिया अकाउंट से विक्ट्री जुलूस का ऐलान किया गया था। उधर, कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ के सीनियर अफसरों के रोल को भी जांचा जाएगा। कर्नाटक पुलिस और मजिस्ट्रेड एक्वांरी पैनल इसकी जांच करेगा। कर्नाटक के गृहमंत्री डॉ. जी परमेश्वर ने कहा, ’मुख्यमंत्री ने इस हादसे की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं। जब रिपोर्ट आएगी, तो जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।
कर्नाटक में बेंगलुरु भगदड़ मामले को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता स्नेहमयी कृष्णा ने कब्बन पार्क थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार और क्रिकेट बोर्ड के पदाधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। वहीं, आम आदमी पार्टी कर्नाटक के युवा अध्यक्ष लोहीत हनुमनपुरा ने भी पुलिस में शिकायत दी है। उन्होंने कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन और चिन्नास्वामी स्टेडियम के सीईओ के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। सोशल मीडिया पर भी लोग आरसीबी की आईपीएल में एंट्री पर रोक लगाए जानें की मांग कर रहे हैं।