विराट कोहली के कोहराम में हैदराबाद के नवाब हुए ढेर, इस तरह विराट ने बनाया छठां IPL शतक

बड़ा खिलाड़ी बड़े मौकों पर ही अपना बेस्ट परफॉर्मेंस देता है, कोहली  ने  इसे फिर से साबित कर  दिया कि क्यों पूरी दुनिया किंग कोहली का नाम पूरे अदब के साथ लेती है। कोहली को बखूबी मालूम था कि सनराइजर्स हैदराबाद के साथ ये मुकाबला डू ऑर डाई का है, अगर इस मुकाबले में चूके तो प्लेऑफ की राह मुशकिल हो जाएगी। इसीलिए कोहली पहली गेंद से विध्वंश करने के इरादे से मैदान पर उतरे और हैदराबाद की गेंदबाजी को तबाह कर दिया।

दबंग अदाज में विराट कोहली(VIRAT KOHLI) ने हैदराबाद के मैदान इस कदर कत्लेआम किया कि हैदराबाद की टीम(SRH) त्राहिमाम करने लगी। किसी भी गेंदबाज को कोहली ने बख्शा नहीं। विराट के विध्वंशक बल्लेबाजी का नमूना महज इसी से समझा जा सकता है कि दबंग कोहली ने पहली ही गेंद को सीमा रेखा के बाहर भेजकर स्कोरबोर्ड की शुरूआत की ।इसके बाद कोहली ना रूके, ना थमें। कोहली के तूफान में सनराइजर्स हैदराबाद नेस्तनाबूद हो गया। हैदराबाद से कई नवोदित गेंदबाज जो अपने सुनहरे भविष्य के सपने संजो रहे थे उनके सपनों को कोहली ने चकनाचूर कर दिया। बल्ले से ऐसी तबाही मचाई कि गेंदबाजों को कई-कई रात तक कोहली सपने में डराएंगे। तबले की थाप पर लोगों को थिरकते तो आपने बहुत देखा होगा लेकिन कोहली के बल्ले के तान से पूरी दुनिया के क्रिकेटप्रेमी थिरकते हैदराबाद के मैदान में देखा। विध्वंशक बल्लेबाजी के लिए कुख्यात डूप्लेसिस भी सिर्फ कोहली की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी को निहारते रह गए, एक वक्त था जब डूप्लेसिस ने अर्धशतक कोहली से पहले पूरा किया लेकिन उसके बाद कोहली का शतक कब पूरा हुआ किसी को पता नहीं चला। जब भीड़ के शोर से मैदान गूंजने लगा तब डूप्लेसिस ने किंग कोहली को गले लगा इस्तकबाल किया।

बड़ा खिलाड़ी बड़े मौकों पर ही अपना बेस्ट परफॉर्मेंस देता है, कोहली  ने  इसे फिर से साबित कर  दिया कि क्यों पूरी दुनिया किंग कोहली का नाम पूरे अदब के साथ लेती है। कोहली को बखूबी मालूम था कि सनराइजर्स हैदराबाद के साथ ये मुकाबला डू ऑर डाई का है, अगर इस मुकाबले में चूके तो प्लेऑफ की राह मुशकिल हो जाएगी। इसीलिए कोहली पहली गेंद से विध्वंश करने के इरादे से मैदान पर उतरे और हैदराबाद की गेंदबाजी को तबाह कर दिया।

कोहली ने अपनी इस जबरद्सत पारी में 63 गेंदों 100 रन बनाए जिसमें 12 चौके और 4 छक्के शामिल थे। इसके अलावा विकाट ने इस पारी में 158.73 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की।

आखिर में जब नतीजा आया तो यह तय हो चुका था कि RCB ना सिर्फ पॉइंट टेबल में टॉप 4 पर दाखिल हो चुकी थी बल्कि एक और मैच जीतने के साथ ही टॉप 2 की टीम बनेने में भी कोई गुरेज नहीं होगा।कम से कम कोहली का अगर ये रौद्र रूप जारी रहा तो आने वाले मुकाबले महद रस्म अदायगी रह जाएगी।

Exit mobile version