UPSC में 437वीं रैंक प्राप्त करने वाले नयन गौतम का अलीगढ़ में हुआ स्वागत, सेल्फ स्टडी कर किया परिवार का नाम रोशन

सेल्फ स्टडी कर हाल ही में निकले यूपीएससी के रिजल्ट में 437वी रैंक प्राप्त कर अलीगढ़ के नयन गौतम ने परिवार और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। आज नयन गौतम दिल्ली से अपने पैतृक शहर जब अलीगढ़ पहुंचे, तो परिवारीजनों समेत स्थानीय लोगों ने नयन गौतम का फूल माला पहनाकर स्वागत किया। मिठाई भी खिलाई। इस दौरान परिवार के लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं था।

ढोल नगाड़ों से किया नयन का स्वागत

यूपीएससी के रिजल्ट में 437वी रैंक प्राप्त कर अलीगढ़ के नयन गौतम के स्वागत में महिलाओं ने ढोल नगाड़ों की थाप पर जमकर डांस किया। इस दौरान नयन गौतम ने परिवार के साथ मिलकर सर्वप्रथम नौरंगाबाद स्थित प्राचीन नौ देवी मंदिर में पहुंचकर माता रानी के दर्शन किए। तदोपरांत क्षेत्र में जुलूस नुमा भ्रमण किया और क्षेत्र के लोगों का आशीर्वाद लिया। इसके बाद अपने घर के पास स्थित संविधान के रचयिता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर आशीर्वाद लिया।

मेहनत करते रहे सफतला जरूर मिलेगी

परिवार की महिलाओं ने टीका लगाकर नयन गौतम को घर में प्रवेश कराया। यूपीएससी में पास होने के बाद नयन गौतम ने बताया है कि उन्होंने दिल्ली में रहकर सेल्फ स्टडी की। जिसमें उन्हें सक्सेस प्राप्त हो चुकी है। नयन का कहना है कि स्टूडेंट को मेहनत करती रहनी चाहिए। सफलता जरूर मिलती है। आपको यहां बताते चलें कि नयन गौतम मूल रूप से अलीगढ़ के सिंह बिहार कॉलोनी के निवासी हैं। जिनके पिता कालीचरण बैंक से रिटायर्ड हैं। पिता कालीचरण के मुताबिक नयन गौतम उनके तीसरे नंबर के पुत्र हैं।

 

 

Wrestler Protest: साक्षी मलिक की शादी की तस्वीर में दिखे बृजभूषण, यूजर ने उठाया सवाल तो चिनमई श्रीपदा ने किया बचाव

Karnataka Election 2023: प्रधानमंत्री मोदी को राहुल गांधी से सीखना चाहिए.. बहन प्रियंका गांधी ने कही ये बात

 

Exit mobile version