New Parliament Inauguration Live: भवन के निर्माण में काम करने वाले श्रमिकों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया सम्मानित

आज यानी 28 मई के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन का उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह को लेकर दिल्ली को किले में तब्दील कर दिया गया। इसके साथ ही सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। कई राजनीतिक दल इस समारोह का बाहिष्कार कर रहे थे। अब तक कुल 19 पार्टियां प्रधानमंत्री की ओर से नए संसद भवन के उद्घाटन का विरोध कर चुकी है। उनका कहना है कि संसद भवन देश की नींव है ना कि कोई आम ईमारत इसलिए इसका उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा किया जाना चाहिए।

28 May 2023, 8:29 AM

सर्वधर्म सभा में शामिल हुई पूरी मोदी कैबिनेट 

नए संसद भवन में सर्वधर्म सभा में पीएम मोदी समेत सभी कैबिनेट मंत्री और अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री समेत कई प्रतिष्ठित लोग शामिल हुए। इस सर्वधर्म सभा में सिख, बौद्ध, जैन, पारसी समेत कई धर्मों के धर्मगुरु अपनी-अपनी प्रार्थनाएं करते हुए दिखाई दिए।

28 May 2023, 8:17 AM

श्रमिकों को किया सम्मानित

नए संसद भवन के उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने नए संसद भवन का निर्माण करने वाले  श्रमिकों को सम्मानित किया।

28 May 2023 8:06 AM

नए संसद भवन का उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नए संसद भवन का उद्घाटन कर दिया है। इससे पहले वह लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला के साथ पूजा में नजर आए।

28 May 2023 07:52 AM 

पीएम ने स्पीकर के दाहिने ओर स्थापित किया संगोल

प्रधानमंत्री मोदी ने सेंगोल को लोक सभा में स्पीकर के दाहिने तरफ स्थापित कर दिया है। इसके साथ ही पीएम मोदी के साथ लोकसभा स्पीकर ओम बिरला भी नजर आए।

28 May 2023 07:48 AM

प्रधानमंत्री को सौंपा गया सेंगोल

अधीनम मठ के संतों ने पीएम मोदी को सेंगोल सौंपा। थोड़ी देर पहले पीएम मोदी राजदंड को दंडवत प्रणाम करते दिखाई दिए थे।

28 May 2023 07:39 AM 

शुरु हुई पूजा 

पीएम मोदी ने नए संसद भवन पहुंच चुके हैं। इसके साथ ही पूजा शुरु हो चुकी है। उनके साथ लोकसभा स्पीकर ओम बिरला भी नजर आ रहे हैं।

 

28 May 2023 07:35 AM 

महात्मा गांधी को की पुष्पांजलि अर्पित

पीएम मोदी ने नए संसद भवन पहुंच चुके हैं। वहां पहुंच कर उन्होंने महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की।

28 May 2023 07:18 AM 

पीएम पहुंचे नए संसद भवन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए संसद भवन पहुंच चुके हैं। फिलहाल वह नए संसद भवन के पूजा स्थल पर मौजूद हैं। थोड़ी ही देर में उद्घाटन समारोह शुरू होगा। पूजा हवन के साथ उद्घाटन समारोह की शुरुआत होनी है।

 

 

 

 

 

 

 

Exit mobile version