‘कितने भी गुंडे भेज दो, मैं डरने और रुकने वाला नहीं’, हमले के बाद Kanhaiya Kumar ने बीजेपी को घेरा

no-matter-how-many-goons-you-send-i-am-not-afraid-and-will-not-stop-kanhaiya-kumar-cornered-bjp-after-the-attack

Kanhaiya Kumar Reaction: अपने साथ हुई घटना के बाद कन्हैया कुमार की प्रतिक्रिया सामने आई है। अपनस बयान में उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा और इसे कायराना हरकत बताया। उन्होंने कहा कि सांसद महोदय, आप कितने भी गुंडे भेजकर मुझ पर हमले करवा लीजिए, मैं डरने वाला नहीं हूं। मैं गांधी जी और बाबा साहब अंबेडकर का मानने वाला हूं, मेरे अंदर शहीद भगत सिंह का साहस है। आपके डराने से मैं रुकूंगा नहीं।

कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) एक्स पर वीडियो पोस्ट कर कहा कि “भाजपा सांसद मनोज तिवारी के कार्यकर्ता के द्वारा जो ये कायराना हमला किया गया है। मौजूदा सरकार देश में तानाशाही थोपना चाहती है। बीजेपी के लोगों को देश के संविधान में कोई भरोसा नहीं बचा है। इसलिए देश के विपक्ष को समाप्त करने के लिए तरह तरह के हथकंडे अपनाते हैं।”

‘BJP कितनी भी कोशिश कर ले हम रुकेंगे नहीं’

कन्हैया ने आगे कहा कि ये लोग “पहले बदनाम करते हैं, फिर डराते हैं और फिर खरीदने का प्रयास करते हैं। तो मैं उनको कहना चाहता हूं कि हम गांधी जी के सिपाही हैं, हम बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के संविधान को मानने वाले लोग हैं। हमारे अंदर भगत सिंह जैसा साहस है। बीजेपी कितनी भी कोशिश कर ले हम रुकेंगे नहीं।”

पहले स्याही फेंकी, फिर थप्पड़ जड़ा

बता दें कि उत्तर पूर्वी दिल्ली से कांग्रेस उम्मीदवार कन्हैया कुमार पर शुक्रवार को हमला किया गया था। चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी सांसद मनोज तिवारी के एक कार्यकर्ता ने उनके ऊपर स्याही फेंकी और फिर थप्पड़ मारा। इस दौरान कन्हैया के समर्थकों ने हमलावर को तुरंत पकड़ लिया।

बता दें कि उत्तर पूर्वी दिल्ली सीट से कांग्रेस और INDI अलायंस ने कन्हैया कुमार को अपना कैंडिडेट घोषित किया है। वहीं बीजेपी ने इस सीट से सांसद मनोज तिवारी को मैदान में उतारा है। 25 मई को दिल्ली की सभी 7 सीटों छठे चरण में मतदान होगा।

यह भी पढ़ें : PM Modi: आज उत्तर पूर्वी दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी की रैली में लेंगे 13 देशों के राजनयिक भाग

Exit mobile version