नोएडा में मिला कोरोना का नया केस, 55 वर्षीय महिला मिली Covid पॉजिटिव

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस ने फिर से दस्तक दी है। गौतमबुद्ध नगर जिले में पहला मामला सामने आया है जहां नोएडा के सेक्टर 110 की 55 वर्षीय महिला कोविड-19 पॉजिटिव पाई गई हैं।

Noida Corona Case

Noida Corona Case: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस ने फिर से दस्तक दी है। गौतमबुद्ध नगर जिले में पहला मामला सामने आया है जहां नोएडा के सेक्टर 110 की 55 वर्षीय महिला कोविड-19 पॉजिटिव पाई गई हैं। महिला को हल्के लक्षण दिखने पर निजी अस्पताल में जांच कराई गई जहां उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। वर्तमान में उन्हें होम आइसोलेशन में रखा गया है।

जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) नरेंद्र कुमार ने बताया कि मरीज की ट्रैवल हिस्ट्री का पता लगाया गया है और उनके संपर्क में आए लोगों की पहचान की जा रही है। मरीज के परिवार के सदस्यों के सैंपल भी जांच के लिए भेजे गए हैं। जिले में कोरोना टेस्टिंग की प्रक्रिया तेज कर दी गई है और जल्द ही और सैंपल्स की जांच शुरू होगी।

सीएमओ नरेंद्र कुमार (Noida Corona Case) ने लोगों से शांत रहने की अपील की है साथ ही कहा कि स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सतर्क है और सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।

यह भी पढ़े: दिल्ली-NCR में फिर लौट रहा कोरोना, गाजियाबाद में 4 नए केस मिलने से हड़कंप

Exit mobile version