सैलरी मांगी तो फोड़ दी आंख: नोएडा की कंपनी में खूनी खेल, HR और डायरेक्टर पर FIR!

नोएडा के सेक्टर-2 स्थित एक टेलीकॉम कंपनी में बकाया वेतन मांगने पर कर्मचारी सौरभ सिंह के साथ बर्बरता की गई। आरोप है कि कंपनी के अधिकारियों ने धारदार हथियार से हमला कर उनकी आंख फोड़ दी, जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।

Noida news, salary dispute

Noida news: दिल्ली से सटे औद्योगिक केंद्र नोएडा में एक रोंगटे खड़े कर देने वाला मामला सामने आया है, जहाँ अपनी मेहनत की कमाई मांगना एक कर्मचारी के लिए भारी पड़ गया। सेक्टर-2 की एक टेलीकॉम कंपनी में काम करने वाले सौरभ सिंह का आरोप है कि जब उन्होंने कई महीनों से रुके हुए वेतन की मांग की, तो कंपनी के डायरेक्टर, एचआर और उनके परिजनों ने मिलकर उनके साथ हिंसक मारपीट की। इस हमले में सौरभ की एक आंख पर गंभीर चोट आई है। पीड़ित की शिकायत के आधार पर नोएडा के फेज-1 थाना पुलिस ने कंपनी के डायरेक्टर सलमान, एचआर तसलीमा और अन्य सहयोगियों के खिलाफ आईपीसी की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

घटना का पूरा विवरण

दिल्ली के सदर बाजार निवासी सौरभ सिंह सेक्टर-2 स्थित एक टेलीकॉम कंपनी में कार्यरत थे। वेतन न मिलने के कारण उन्होंने कुछ समय पहले काम छोड़ दिया था। 5 जनवरी को कंपनी के डायरेक्टर सलमान ने उन्हें काम के सिलसिले में वापस बुलाया और एक लैपटॉप सौंपा। जब सौरभ ने वहां मौजूद एचआर तसलीमा से अपने बकाया वेतन के बारे में पूछा, तो विवाद शुरू हो गया।

आरोप है कि एचआर ने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए कहा, “पैसे होंगे तो देंगे, वरना सैलरी भूल जाओ।” विवाद बढ़ने पर सौरभ लैपटॉप लेकर घर चले गए, लेकिन बाद में एचआर द्वारा फोन पर दी गई धमकियों से डरकर वह लैपटॉप वापस करने कंपनी पहुंचे।

हिंसक हमला और गंभीर चोट

जैसे ही सौरभ Noida कार्यालय पहुंचे, वहां मौजूद डायरेक्टर के भाई हारून और उसके भांजे ने उन्हें घेर लिया। बहस के दौरान आरोपियों ने उन पर हमला कर दिया। आरोप है कि किसी धारदार हथियार से सौरभ की आंख पर सीधा वार किया गया, जिससे वह लहूलुहान होकर गिर पड़े।

गंभीर हालत में पीड़ित को सेक्टर-27 स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ उनकी प्राथमिक चिकित्सा हुई। अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद सौरभ ने पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज कराई।

धार्मिक शोषण का भी आरोप

सौरभ सिंह ने अपनी शिकायत में केवल मारपीट ही नहीं, बल्कि Noida कंपनी प्रबंधन पर धर्म के आधार पर शोषण करने का भी गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता था। फिलहाल, Noida पुलिस ने डायरेक्टर सलमान, एचआर तसलीमा, हारून और अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।

वर्दी वाली बीवी का ‘पावर गेम’: जिस पति ने पढ़ाकर बनाया दारोगा, उसी को पहुंचा दिया जेल!

Exit mobile version