Noida Kidnaping: नोएडा में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां एक लड़की की तड़के सुबह किडनैपिंग हो गई। बताया जा रहा है कि लड़की पृथला गोल चक्कर (Noida Kidnaping) से होशियारपुर के लिए ऑटो में बैठी थी, लेकिन उसे रास्ते में बेहोश करके अगवा कर लिया गया। घटना थाना सेक्टर 113 क्षेत्र के अंतर्गत हुई है।
क्या है पूरा मामला
लड़की सुबह अपने घर से ऑफिस जाने के लिए निकली थी। ऑटो में सवार होने के बाद कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने उसे कपड़ा सुंघाकर बेहोश कर दिया और किडनैप कर लिया। किडनैपर्स ने लड़की को गाड़ी की डिग्गी में डालकर कहीं ले जाने की कोशिश की। परिवार वालों को लड़की का फोन आया जिसमें उसने कहा, “मैं मुसीबत में हूं, मुझे बचा लो।”
नोएडा : ऑफिस के लिए निकली लड़की की हुई किडनैपिंग
पृथला गोल चक्कर से होशियारपुर के लिए ऑटो में बैठी थी लड़की
लड़की को कोई कपड़ा सुंघाकर की गई किडनैप
किडनैपिंग लड़की का आया परिवार वालों के पास फोन कहा "
"मैं मुसीबत में हूं मुझे बचा लो"
लड़की को गाड़ी की डिग्गी में डालकर ले… pic.twitter.com/mBPfgpFJks
— News1India (@News1IndiaTweet) September 20, 2024
परिवार का रो-रोकर बुरा हाल
लड़की का फोन आने के बाद परिवारवालों में हड़कंप मच गया। उन्होंने तुरंत पुलिस से संपर्क किया और थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। लड़की की रिकॉर्डिंग भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है, जिसमें वह अपनी जान बचाने की गुहार लगा रही है।
यह भी पढ़े: इजरायल से आया छतों से शव फेंकने का वीडियो, तुरंत फिलीस्तनी सेना ने साथा निशाना
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और लड़की की तलाश में जुट गई है। थाना सेक्टर 113 के अधिकारी मामले की गहन जांच कर रहे हैं। पुलिस ने आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं ताकि जल्द से जल्द लड़की को सुरक्षित बचाया जा सके।
परिजनों ने लगाई जल्द कार्रवाई की गुहार
लड़की के परिवारवालों का रो-रोकर बुरा हाल है और वे पुलिस से जल्द से जल्द कार्रवाई करने की गुहार लगा रहे हैं। पूरा परिवार चौकी पर मौजूद है और लगातार पुलिस से संपर्क में है। इस घटना ने नोएडा क्षेत्र में लोगों के बीच दहशत पैदा कर दी है।
सामने आया पुलिस का बयान
बता दें, कि उक्त प्रकरण के सम्बंध में तत्काल घटना का संज्ञान लेते हुए जांच की गई, पीड़िता के मोबाइल नम्बर की लोकेशन दिल्ली प्राप्त हुई है। साथ ही टीमों को रवाना किया गया है। अन्य पुलिस टीमों द्वारा सीसीटीवी फुटेज चेक किए जा रहे है। ISTMS के द्वारा गाड़ी को ट्रेस किया जा रहा है। उच्चाधिकारीगण द्वारा सघनता से मॉनीटर करते हुए आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।