उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के स्थापना दिवस के उपलक्ष में प्रदेश को मिली नई बसों की सौग़ात

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में राज्य सड़क परिवहन निगम के स्थापना दिवस के उपलक्ष में विभिन्न जनपद मुख्यालयों से राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली के लिए 93 नयी राजधानी सेवा एवं साथ साधारण BS 6 बसों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया>

उत्तर प्रदेश परिवहन निगम लगातार अपने बसों के बेड़ों को बढ़ाने का काम कर रहा है आज मुख्यमंत्री आवास पर हुए कार्यक्रम में प्रदेश में १०० नई बसें जोड़ी गई हैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने पाँच कालिदास मार्ग स्थित सरकारी आवास से इन बसों के बेड़े को उत्तर प्रदेश परिवहन निगम में जोड़ने का काम किया है जोकि प्रदेश के विभिन्न पदों से राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली के लिए सीधी सेवाएं देगी।

दयाशंकर सिंह भी रहे मौजूद

इस मौक़े पर उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री सतर प्रवाह दयाशंकर सिंह भी रहे मौजूद थे उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के बजट से उत्तर प्रदेश परिवहन निगम को पहली बार 2 हज़ार बसे मिली है जबकि पिछले कि सपा और बसपा की सरकारों में ऐसा कभी नहीं होता था न यही नहीं उन्हें बताया कि २०२३ में ये तीसरी बार है जब प्रदेश के लोगों को नई बसों की सौग़ात दी जा रही है इनमें 93 राजधानी बसे से वहाँ हैं और 7 साधारण बसे हैं जिनको आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है।

पहले आम जनता को अगर दिल्ली जाना होता था तो उन्हें अपने बाप के बड़े बस सेशन से राजधानी लखनऊ के नई दिल्ली की सेवा मिलती थी पर अब प्रदेश के विभिन्न जनपद मुख्यालयों से सीधे दिल्ली के लिए बस सेवाएँ शुरू कर दी गई है जिससे आम जन को बड़ी राहत मिलेगी।

क्या बोले दयाशंकर सिंह ?

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि सभी बसों को GPS से भी लैस करने की व्यवस्था की जा रही है इसके साथ ही यात्री कहीं भी जाने के लिए अब घर बैठे ही ऑनलाइन टिकट बुक करा सकते हैं जहाँ पिछली सरकारों में परिवहन विभाग घाटे में रहता था आपकी बात योगी सरकार में ही पहली बार हो रहा है कि सन 2017 के बाद से लगातार परिवहन विभाग फ़ायदे में है यही नहीं उत्तर प्रदेश की UP सरकार ने रोडवेज़ कर्मियों के वेतन में भी 11 प्रतिशत बढ़ोतरी की है इसके साथ ही साथ यात्रियों की सुविधा को देखते हुए परिवहन विभाग एन एस ए आयी के माध्यम से 8 नए दीपा का निर्माण भी करा रहा है।

इस मौक़े पर दयाशंकर सिंह ने कहा कि वो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का उत्तर प्रदेश की जनता की तरफ़ से धन्यवाद करते हैं कि जहाँ उन्होंने परिवहन विभाग को दिल खोलकर सहयोग दिया है और ऐसी आशा की है कि आने वाले दिनों में भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सहयोग लगातार परिवहन विभाग के साथ यूँ ही बना रहेगा और परिवहन विभाग लगातार नया कीर्तिमान स्थापित भी करता रहेगा।

 

 

Wrestler Protest: साक्षी मलिक की शादी की तस्वीर में दिखे बृजभूषण, यूजर ने उठाया सवाल तो चिनमई श्रीपदा ने किया बचाव

Karnataka Election 2023: प्रधानमंत्री मोदी को राहुल गांधी से सीखना चाहिए.. बहन प्रियंका गांधी ने कही ये बात

Exit mobile version