पलक मुच्छल ने रचा इतिहास! 3,800 गरीब बच्चों की दिल की सर्जरी के लिए जुटाया फंड, बना गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड

बॉलीवुड की जानी-मानी गायिका पलक मुच्छल को उनके समाजसेवी कार्यों के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स से सम्मानित किया गया है। उन्होंने अब तक 3,800 गरीब बच्चों की दिल की सर्जरी के लिए फंड जुटाया है।

बॉलीवुड की जानी-मानी सिंगर पलक मुच्छल को उनके समाजसेवी काम के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किया गया है। पलक ने अब तक 3,800 गरीब बच्चों की दिल की सर्जरी के लिए पैसे जुटाए हैं। उनके इस नेक काम की हर तरफ तारीफ हो रही है।

पलक मुच्छल अपने भाई पलाश मुच्छल के साथ एक चैरिटेबल फाउंडेशन चलाती हैं. इस फाउंडेशन के जरिए अब तक 3,800 से ज्यादा बच्चों की दिल की सर्जरी के लिए फंड दिया है। इन बच्चों के परिवार इतने गरीब थे कि वे इलाज का खर्च नहीं उठा सकते थे। पलक ने अस्पतालों और डॉक्टरों की मदद से इन बच्चों की जिंदगी बचाई।

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज

पलक के इस सामाजिक काम को देखकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने उन्हें सम्मानित किया है। पलक ने इस सम्मान के बाद कहा, “यह सिर्फ मेरा नहीं, उन सभी लोगों का सम्मान है जिन्होंने मेरे साथ इस मिशन में साथ दिया।” बॉलीवुड के सितारों से लेकर आम लोग भी पलक को शुभकामनाएं दे रहे हैं।

पलक मुच्छल ने बॉलीवुड में कई सुपरहिट गाने गाए हैं — जैसे ‘आशिकी 2’, ‘एक था टाइगर’, ‘प्रेम रतन धन पायो’ और कई अन्य। लेकिन अब वह सिर्फ एक गायिका नहीं, बल्कि एक ऐसी शख्सियत के रूप में जानी जाती हैं जो अपनी आवाज़ और लोकप्रियता का इस्तेमाल दूसरों की मदद के लिए करती हैं।

समाज के लिए प्रेरणा बनीं

पलक कहती हैं कि उनका सपना है कि “कोई भी बच्चा पैसे की कमी के कारण अपनी जान न गंवाए।” उनके भाई पलाश मुच्छल भी इस काम में उनका साथ देते हैं। पलक आगे और भी बच्चों की सर्जरी में मदद करने की योजना बना रही हैं।

पलक मुच्छल की यह उपलब्धि दिखाती है कि अगर इंसान में जज़्बा हो तो वह अपनी कला और मेहनत से समाज में बदलाव ला सकता है। वह आज देश की उन गिनी-चुनी कलाकारों में से हैं जो अपने टैलेंट को इंसानियत की सेवा में लगा रही हैं।

Exit mobile version