वर्दी में छुपा अपहरणकर्ता: फिरौती के लिए सिपाही ने छात्र को बनाया निशाना

यूपी पुलिस का सिपाही मोनू तालान अपने दो साथियों संग छात्र हर्षवर्धन का अपहरण कर बीस लाख की फिरौती मांगने लगा। न्यू आगरा पुलिस ने तत्काल कार्रवाई कर तीनों को गिरफ्तार कर छात्र को सुरक्षित बचाया।

Agra

Agra Police: आगरा में पुलिस वर्दी का काला चेहरा उजागर हुआ है। सैंया थाने में तैनात सिपाही मोनू तालान ने अपने दो साथियों संग मिलकर छात्र हर्षवर्धन का अपहरण कर डाला। पुलिसिया रौब झाड़ते हुए पहले 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी, फिर रकम घटाकर पांच लाख पर आ गया। मगर, न्यू आगरा पुलिस की त्वरित कार्रवाई ने छात्र की जान बचा ली और वर्दीधारी अपराधी समेत तीनों आरोपी सलाखों के पीछे पहुंचा दिए। घटना ने यूपी पुलिस की कार्यप्रणाली और सिस्टम पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं।

कारगिल चौराहे से उठा छात्र

22 सितंबर की रात छात्र हर्षवर्धन को कारगिल चौराहा, सिकंदरा,Agra से कार में जबरन उठा लिया गया। कार मोनू खुद चला रहा था जबकि उसके दोनों साथी पिछली सीट पर छात्र को दबोचे रहे। रातभर उसे कार में बंधक बनाकर घुमाते रहे। इस दौरान फोन पर उसके भाई से बीस लाख की फिरौती मांगी गई।

पुलिसिया अंदाज में दी धमकी

मोनू तालान ने अपने साथी राहुल और राजकुमार के साथ मिलकर छात्र के भाई को डराया-धमकाया। बोला—अगर रुपये नहीं दिए तो भाई को जेल भिजवा देगा। यहां तक कि धमकी दी गई कि रकम नहीं मिली तो छात्र को यमुना में फेंक देंगे। आखिरकार सौदा पांच लाख पर आकर अटक गया।

पुलिस ने दबोचा गिरोह

हिम्मत दिखाते हुए छात्र के भाई ने मंगलवार की शाम न्यू आगरा पुलिस से संपर्क किया। पुलिस ने फौरन जाल बिछाया। सर्विलांस की मदद से लोकेशन पकड़ी और पोइया घाट के पास घेराबंदी कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। छात्र को भयभीत हालत में छुड़ाया गया। अपहरणकर्ताओं ने उसे पीटा था और खाना तक नहीं दिया था।

वर्दीवाला गुंडा

Agra सिपाही मोनू तालान का नाम पहले भी अपराधों में सामने आ चुका है। उसके खिलाफ तीन मुकदमे दर्ज हैं, लेकिन हैरानी की बात यह है कि अब तक उसकी बर्खास्तगी नहीं हुई। अपहरण और फिरौती जैसे संगीन मामले ने साबित कर दिया कि यह सिपाही वर्दी में छुपा अपराधी है। अब पुलिस ने तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।

Auto news : जीएसटी काम होते ही किसकी कारों पर टूट पड़े लोग,नवरात्रि के पहले दिन ही तोड़ा पांच साल का रिकॉर्ड

Exit mobile version