साइबर क्राइम के जरिए रुपये ठगने वाले एक गिरोह के चार सदस्यों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

यूपी के रायबरेली से खबर सामने आई है, जहां पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। बदमाश लोगों को अच्छा सामान देने का लालच देकर सायबर क्राइम कर रुपये ठगा करते थे। पुलिस ने सायबर क्राइम करने वाले एक गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार लोगों के पास से ठगे गए 9 लाख 25 हजार रुपये भी बरामद किए गए है। आपको बता दे, ये ठगी बछरांवा के व्यापारी के साथ कि गई थी, जिसमे पीड़ित ने 19 जून को बछरांवा थाने में मुकदमा दर्ज कराया था।

चारों अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

सोशल मीडिया पर चारों बदमाशों की तस्वीर खूब वायरल हो रही है। तस्वीरों में खाकी की गिरफ्त में खड़े ये चारों शख्स साइबर अपराधी है जोकि लोगो को अच्छा सामान देने के नाम पर उनसे ठगी करते थे।दरअसल बछरांवा कस्बे के निवासी प्रदीप कुमार बाजपेई को जी आई वायर की जरूरत थी।जिसके लिए उन्होंने जस्ट डायल वेबसाइट पर सर्च किया।उसके बाद उनके पास अजित नाम के एक व्यक्ति का फोन आया।

उसने बताया कि उसकी कंपनी सन इंफ्रा जोकि पटना बिहार से संचालित होती है और पूरे देश मे जीआई वायर की सप्लाई करती है। अजीत की बात पर विश्वास कर प्रदीप ने उसके बताए गए बैंक खाते में एडवांस के तौर पर 8 लाख रुपये जमा कर दिए।लेकिन कई दिन बीत जाने के बाद भी जब वायर नही पहुंचा तो प्रदीप ने फोन लगाया। लेकिन नंबर बंद था, जिसपर उन्हें शक हुआ और उन्होंने बछरांवा थाने में इसकी सूचना दी।

जेल में है आरोपी 

पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की और मुखबिर की सूचना पर लालगंज ओवरब्रिज के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। उनकी जामा तलाशी में उनके पास से 9 लाख 25 हजार रुपये बरामद कर लिए। पकड़े गए अभियुक्त रवि सिंह,प्रभात कुमार,राहुल व अजित सभी बिहार के पटना निविसी है और जस्ट डायल पर फर्जी कंपनी बनाकर लोहे की कील से वायर की सप्लाई करने के नाम पर ठगी करते है। इसके पहले उन्होंने हैदराबाद के भी एक व्यक्ति से ठगी कर 1 लाख 25 हजार रुपये वसूले थे।फिलहाल पुलिस ने चारों को जेल भेज दिया।

 

 

Wrestler Protest: साक्षी मलिक की शादी की तस्वीर में दिखे बृजभूषण, यूजर ने उठाया सवाल तो चिनमई श्रीपदा ने किया बचाव

Karnataka Election 2023: प्रधानमंत्री मोदी को राहुल गांधी से सीखना चाहिए.. बहन प्रियंका गांधी ने कही ये बात

 

 

Wrestler Protest: साक्षी मलिक की शादी की तस्वीर में दिखे बृजभूषण, यूजर ने उठाया सवाल तो चिनमई श्रीपदा ने किया बचाव

Karnataka Election 2023: प्रधानमंत्री मोदी को राहुल गांधी से सीखना चाहिए.. बहन प्रियंका गांधी ने कही ये बात

Exit mobile version