सिरदर्द बने दो शातिर चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, दोनों के खिलाफ लखनऊ में कई मुकदमे दर्ज

रायबरेली पुलिस के लिए सिरदर्द बने दो शातिर चोरों को कोतवाली पुलिस व सर्विस लांस की संयुक्त पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। शहर क्षेत्र में हो रही लगातार चोरियों पर अंकुश नहीं लग पा रहा था, जिसको लेकर पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने कोतवाली पुलिस और सर्विस लांस टीम को एक्टिव किया था जिस पर कार्रवाई करते हुए आज कोतवाली पुलिस व सर्विस लांस की टीम ने सफलता अर्जित करते हुए 2 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से चोरी की घटना को अंजाम देते हुए 11 लाख रुपए के जेवरात व ₹20 हज़ार नगद अवैध शस्त्र व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर भेज जेल दिया गया है।

चोरों ने की फायरिंग शुरू

दरअसल विगत दिनों शहर क्षेत्र में इन चोरों के द्वारा कई जगह चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया था जिस को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक के द्वारा कोतवाली पुलिस व सर्विलांस टीम को लगाया गया था और लगातार इन चोरों पर नज़र बनाए हुए थे। इसी बीच मुखबिर खास की सूचना पर कोतवाली क्षेत्र के रेती राम तालाब के पास घेराबंदी की गई गिरफ्तारी से बचने के लिए चोरों के द्वारा पुलिस पर फायरिंग कर दी गई, जिसमें पुलिस के द्वारा जवाबी फायरिंग करते हुए मौके से ही महफूज उर्फ पप्पू पुत्र मुजाहिद निवासी मेहंदी टोला थाना अलीगंज जनपद लखनऊ विशाल शर्मा पुत्र विनोद शर्मा निवासी साईं सिटी थाना मडियाहू जनपद लखनऊ को चोरी के जेवरात तथा अवैध शस्त्र व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर बड़ी सफलता जरूर अर्जित की है।

वही अभियुक्तों से गहनता से पूछताछ करने पर बताया कि हम लोग दिन भर रेकी करते हैं तथा रात्रि में चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं शहर की दो बड़ी चोरी जगदीश पुरम त्रिपुरा मैं एक बंद मकान में चोरी की थी, जिसमें हम लोगों को जेवरात व अन्य सामान मिला था वहीं इंदिरा नगर में हम लोगों ने चोरी की घटना जिसमें कुछ जेवरात नगद रुपए मिले थे दोनों अभियुक्तों के खिलाफ पहले भी जनपद लखनऊ में कई मुकदमे दर्ज हैं और लगातार यह चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे जिस पर पुलिस अधीक्षक की गंभीरता से आज दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।

 

 

Wrestler Protest: साक्षी मलिक की शादी की तस्वीर में दिखे बृजभूषण, यूजर ने उठाया सवाल तो चिनमई श्रीपदा ने किया बचाव

Karnataka Election 2023: प्रधानमंत्री मोदी को राहुल गांधी से सीखना चाहिए.. बहन प्रियंका गांधी ने कही ये बात

 

Exit mobile version