गाजियाबाद धर्मांतरण मामले में पुलिस को मिली नई लीड, सामने आई पीड़ित और आरोपी के बीच की चैट

उत्तर प्रदेश गाजियाबाद में गैर कानुनी रुप से धर्म परिवर्तन के नए-नए मामले सामने आ रहे है। आपको बता दें कि गाजियाबाद पुलिस को धर्मांतरण के लगभग 400 मामले की सूचना मिली है। सुत्रो से मिली जानकारी के मुताबिक गाजियाबाद पुलिस को फोन करके एक व्यकित ने सूचना दी है कि महाराष्ट्र में 400 ऐसे लोग है जिनका धर्म परिवर्तन कराया गया है। वहीं साथ में उस व्यकित ने ये जानकारी देते हुए कुछ नंबर शेयर किए जिनसे बातचीत होती थी। इस फोन कॉल के बाद पुलिस मामले की जांच करने में लग गई है।

गाजियाबाद पुलिस मिले नंबरों से उनका पता लगाने  में जुट गई हैं। बताया जा रहा है कि ये धर्मांतरण का रैकेट बड़े स्तर पर हो सकता है। वहीं इन आकड़ो की सच्चाई जानने के लिए एटीएस, साइबर सेल  ये एजेंसियां जांच में जुट गई हैं।

मौलवी अब्दुल ने कबूल किया अपना जुर्म

इस मामले में आरोपी मौलवी अब्दुल रहमान अपना जुर्म कबूल कर लिय़ा है। आरोपी ने यह मान लिया है कि उसने 2 नाबालिग हिंदू लड़कों को अपनी बातों में फसा लिया था। जिसके बाद वह लड़के  मौलवी के बताए रास्ते पर चलने लगे और वह  नमाज भी पढ़ने  लगे थे।पूछताछ के दौरान मौलवी ने बताया  कि जब एक लड़के के परिजनों को इस बात की सूचना मिली तो वह पुलिस के पास चले  गए । आरोपी ने डर के कारण अपने  फोन से सारी चैट हिस्ट्री डिलीट  कर दी थी। आरोपी मौलवी से फिलहाल पुलिस की पूछताछ जारी है। इस मामले में एक नई कड़ी सामने आई है।

आरोपी और पीड़ितों के बीच की चैटआई सामने

गाजियाबाद मे धर्मपरिवर्तन के मामले में एक नई खबर सामने आई है बता दें कि आरोपी शहनवाज (बद्दो) और  पीड़ितों के बीच की चैट पर हुई बातचीत सामने आई है। नाम बदलकर डिस्कोर्ड ऐप पर चैट करते थे।

 

Exit mobile version