Atiq Ahmed की हत्या के बाद उसके दफ्तर में पुलिस का सर्च ऑपरेशन जारी, सीढ़ियों पर खून और कपड़े भी..

प्रयागराज : 15 अप्रैल की रात अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या कर दी जाती है। अतीक के हत्या के बाद कई खुलासे हुए। वहीं उसकी पत्नी शाइस्ता परवीन और शूटर गुड्डू मुस्लिम फरार चल रहा है। जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है। इसी कड़ी में माफिया अतीक अहमद के चकिया स्थित ऑफिस में इस समय पुलिस का सर्च ऑपरेशन चल रहा है। इस दौरान पुलिस को अतीक के दफ्तर की सीढ़ियों पर खून के धब्बे दिखें.. वहीं कुछ कपड़े भी मिले है.. जिन पर खून लगा हुआ है। अतीक के ऑफिस में भारी संख्या में जवानों को तैनात किया गया है ताकि किसी भी प्रकार की कोई कमी न हो।

हत्यारों से पुलिस ने की पूछताछ

आपको बता दें, अतीक अहमद की हत्या के बाद जहां एक तरफ उसके हत्यारों सनी सिंह, लवलेश तिवारी और अरुण मौर्य को रिमांड में लिया गया और उनसे पूछताछ की गई। वहीं दूसरी तरफ पुलिस अतीक के काले कारनामों के खुलासे करने में जीजान लगा रही है। हाल ही में ये खबर भी आई थी कि अतीक अहमद के काफिले में चलने वाली ज्यादातर गाड़ियों में फेक नंबर प्लेट लगी हुई है।

मां का दिल नहीं पत्थर है! कोख से दिया पहले बेटी को जन्म, फिर बाथरुम में छोड़ कलयुगी मां हुई फरार

Data Theft: 24 राज्य… 8 मेट्रों शहर बने निशाना, लगी 66.9 करोड़ लोगों के डेटा की बोली, GST-अमेजन से लेकर इंस्टाग्राम तक किसी को नहीं छोड़ा

Exit mobile version