कौन है ‘वो’ जिसने Arvind Kejriwal को जलाकर मारने की साजिश, ‘AAP’ ने अमित शाह का नाम लेकर मचा दी सनसनी

Attack on Arvind Kejriwal: अशोक झा ने किया अरविंद केजरीवाल पर जानेलवा हमला, आम आदमी पार्टी ने बीजेपी को घेरा, अमित शाह पर लगाए आरोप।

नई दिल्ली ऑनलाइन डेस्क। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर शनिवार को जानलेवा हमला हुआ। हमलावर का नाम अशोक झा है, जिसे पुलिस ने मौके से अरेस्ट कर लिया। आप का आरोप है कि आरोपी ने अरविंद केजरीवाल पर तरल पदार्थ फेंका और माचिस की तीली से जलाकर मारने की साजिश की। वहीं पुलिस का कहना है कि आरोपी बस में मार्शल है। उसने केजरीवाल पर पानी फेंका है। हमले के बाद से सियासत गर्म है। आप-बीजेपी एक-दूसरे को घेर रहे हैं। अरविंद केजरीवाल का भी बयान आया है और उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह पर सनसनीखेज आरोप लगाते हुए तीखा जुबानी हमला बोला है।

क्या है पूरा मामला

दरअसल, आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पदयात्रा पर निकले। उनका काफिला ग्रेटर कैलाश इलाके के पास पहुंचा। तभी अशोक झा नाम के शख्स ने उन पर हमला कर दिया। आप की तरफ से कहा गया कि दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पर तरल पदार्थ से अटैक किया गया। आप का आरोप है कि आरोपी के हाथ में माचिस थी। वह आप संयोजक को जलाकर मारना चाहता था। हालांकि दिल्ली पुलिस की तरफ से कहा गया है कि आरोपी ने केजरीवाल पर पानी फेंका था। आप ने इसे बीजेपी की साजिश करार देते हुए कहा कि ग्रेटर कैलाश में आज जो हमला उनके ऊपर हुआ है वो बीजेपी का कार्यकर्ता है। जिसका नाम अशोक कुमार झा है। आप ने प्रमाण के तौर पर उसका सदस्यता पत्र भी जारी किया है।

दिल्ली की मुख्यमंत्री का आरोप

अरविंद केजरीवाल पर हमले के बाद दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने ट्वीट किया। उन्होंने ट्वीट में लिखा, बीजेपी हारने लगी तो जान से मारेंगे?। साथ ही अशोक कुमार झा की फोटो शेयर की है। इसके अलावा उन्होंने लिखा, आज दिन दहाड़े बीजेपी के कार्यकर्ता ने अरविंद केजरीवाल पर हमला किया। दिल्ली का चुनाव तीसरी बार हारने की बौखलाहट बीजेपी में दिख रही है। बीजेपी वालों दिल्ली के लोग ऐसी घटिया हरकतों का बदला लेंगे। पिछली बार 8 सीटें आयीं थीं, इस बार दिल्ली वाले बीजेपी को जीरो सीट देंगे। दिल्ली की मुख्यमंत्री ने एक और ट्वीट किया। जिसमें उन्होंने लिखा कि बीजेपी वालों को पता है कि प्रदेश की जनता अरविंद केजरीवाल के साथ है। ऐसे में उन पर हमले करवा रही है। आप संयोजक पर ये तीसरा जानलेवा हमला है।

दिल्ली सरकार के मंत्री का आरोप

दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी कि यह अशोक कुमार बीजेपी का आदमी है। हमने उनके सोशल मीडिया प्रोफाइल को एक्सेस किया है। वे पीएम नरेंद्र मोदी, योगी आदित्यनाथ, संगीत सोम और बांसुरी स्वराज समेत अन्य लोगों को फॉलो करते है। हमें उनके प्रोफाइल पर उनका बीजेपी आईडी कार्ड भी मिला है। वे पार्टी के आधिकारिक सदस्य हैं। सौरभ भारद्वाज ने कहा, बीजेपी नेता सभी राज्यों में रैलियां करते हैं, उन पर कभी हमला नहीं होता। अरविंद केजरीवाल पर लगातार हमले हो रहे हैं। बीजेपी ने नांगलोई में उन पर हमला किया। छतरपुर में उन पर हमला हुआ। दिल्ली में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई है और केंद्र सरकार और गृह मंत्री अमित शाह कुछ नहीं कर रहे हैं।

अरविंज केजरीवाल का आया बयान

हमले के बाद अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर गृहमंत्री अमित शाह पर हमला बोलते हुए लिखा, अमित शाह जी, मुझे रोकने से क्या होगा, दिल्ली से क्राइम रोकिए। क्या मुझे रोकने से दिल्ली में अपराध कम हो जाएगा?। मुझे रोकने से क्या दिल्ली में खुलेआम शूट-आउट होने बंद हो जाएंगे?। क्या दिल्ली की महिलाएं सुरक्षित हो जाएंगी?। क्या दिल्ली के व्यापारी सुरक्षित हो जाएंगे?। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पंचशील में हत्या से कुछ ही दिन पहले ग्रेटर कैलाश में एक जिम मालिक की बाइक सवार बदमाशों ने सरेराह गोली मारकर हत्या कर दी। पूरी दिल्ली में व्यापारियों, दुकानवालों और उद्योगपतियों को फिरौती के लिए फोन आ रहे हैं। दिल्ली में काम करना मुश्किल होता जा रहा है। महिलाओं का घर से निकलना मुश्किल हो गया है।

सुरक्षा देने में बीजेपी नाकाम

अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा, बेटी घर से निकलकर कॉलेज जाती है और मां-बाप का दिल धक-धक करता रहता है कि पता नहीं ठीक-ठाक वापस आएगी या नहीं।अरविंद केजरीवाल का कहना है कि दिल्ली का पंचशील पार्क को एक तरह से दिल्ली का सबसे पॉश एरिया माना जाता है। अभी दो-चार दिन पहले यहां एक परिवार में 64 साल के बुजुर्ग की गला काटकर निर्मम हत्या कर दी गई। मुलाकात के दौरान उनका पूरा परिवार बहुत दुख और सदमे में दिखा। केजरीवाल का आरोप है कि बीजेपी लोगों को सुरक्षा देने मे नाकाम रही है।

‘चुनाव में बीजेपी को वोट न दें’

अरविंद केजरीवाल ने लोगों से अपील की कि वह आने वाले चुनाव में बीजेपी को वोट न दें। नहीं तो कानून व्यवस्था की तरह दिल्ली के स्कूलों, अस्पतालों व बिजली का हाल भी बुरा होगा। इस दौरान केजरीवाल ने भाजपा शासित 20 राज्यों का हवाला देते हुए वहां पर बुनियादी सुविधाओं के बदतर होने के आरोप लगाया। आखिर में केजरीवाल ने कहा कि अब दिल्ली की माताओं-बहनों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है। दिल्ली की हर महिला के खाते में हजार-हजार रुपये महीने डलवाने वाली योजना दिल्ली सरकार जल्दी ही पास करने वाले हैं। 18 साल से ऊपर जितनी भी महिलाएं हैं, हर महीने उनके अकाउंट में पैसा आया करेगा। वो योजना जल्द ही शुरू होने वाली है।

बीजेपी ने किया पलटवार

बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर केजरीवाल इन दिनों रोजाना पद यात्रा कर रहे हैं। इस कड़ी में वह आज ग्रेटर कैलाश में पदयात्रा कर रहे थे। घटना के बाद आप ने इसके पीछे बीजेपी का हाथ बताते हुए हमला बोला। इस घटना के बाद भारतीय जनता पार्टी का भी बयान आया है। पार्टी ने इसे अरविंद केजरीवाल का ही काम बताते हुए कि आप हार देखकर इस तरह की हरकत कर रही है। हम राजनैतिक पार्टी होने के नाते इस तरह के किसी भी हमले सर्मथन नहीं करते हैं। हमारी अपील है कि दिल्ली पुलिस इस मामले की जांच कर सच्चाई को सामने लाए।

Exit mobile version