केरल में कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के वायनाड ऑफिस पर हमले की ख़बर है।
आंध्र प्रदेश यूथ कांग्रेस ने हमले की निंदा करते हुए केरल की वामपंथी सरकार और एसएफ़आई कार्यकर्ताओं को ज़िम्मेदार ठहराया है। साथ ही कहा कि केरल की सरकार गुंडागर्दी को बढ़ावा दे रही है।
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) केरल की वायनाड सीट से सांसद हैं।
केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने ट्वीट कर इस हमले की निंदा की है। उन्होंने कहा कि हमारे देश में सभी को अपनी राय रखने और लोकतांत्रिक तरीके से विरोध करने का अधिकार है। इस तरह के हमले गलत हैं और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
आंध्र प्रदेश यूथ कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से जारी वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोगों ने हाथों में झंडे पकड़े हुए हैं और वे पीछे की दीवार से चढ़कर ऑफिस के अंदर जा रहे हैं।
वहीं कुछ दूसरे वीडियो भी मिले हैं जिसमें कुछ लोग ऑफिस के अंदर मौजूद व्यक्ति को मारते हुए भी दिखाई दे रहे हैं।