चुनाव के नजदीग आते ही पार्टियों को जीत की चिंता सताने लगी है। देखना होगा की कौन सी पार्टी इस बार जीत का रास्ता तय करती है। विपक्ष जीतने के लिए ऐसी चीजों को कर रहां है की जिसमें भाजपा लगातार पोस्टरों से विपक्ष के नेताओं पर निशाना साध रही है। अब भाजपा ने राहुल गांधी की तुलना देवदास से कर दी। आपको बता दें की इस पोस्टर वॉर में कांग्रेस पर भाजपा ने सीधे निशाना साधा है।
पोस्टर में राहुल को देवदास से तुलना किया
आपको बता दें की इस पोस्टर में बीजेपी ने राहुल गांधी को मश्हूर फिल्म देवदास के एक डायलोग का इस्तेमाल किया है। पोस्टर में लिखा गया की ‘ममता दीदी ने कहा बंगाल छोड़ दो.., केजरीवाल ने कहा दिल्ली और पंजाब छोड़ दो, लालू-नीतीश ने कहा बिहार छोड़ दो, अखिलेश ने कहा उत्तर प्रदेश छोड़ दो…स्टालिन ने कहा तमिलनाडू छोड़ दो…। वो दिन दूर नहीं जब सब मिल कहेंगे, राहुल राजनीति छोड़ दो इस बात को पोस्टर के जरिए कहते हुए भाजपा ने कांग्रेस पर सीधे निशाना साधा है।
इस से पहले भी लगाए थे कई पोस्टर
आपको बता दें की ये पहली बार नहीं जब भाजपा ने पोस्टर लगा कर के विपक्ष पर निशाना साधा है। इस से पहले भी गुरुवार को भी पटना के गलियों में कई पोस्टर लगाए थे। जिसमें विपक्षी नेताओं को घेरा था। एक पोस्टर में भाजपा ने विपक्षी दलों को ‘ठग्स’ करार दिया। दूसरे पोस्टर में सभी विपक्षी नेताओं की तस्वीर लगाई गई। जिसमें लिखा गया ‘परिवारवाद और भ्रष्टाचार में डूबी पार्टियों का महासम्मेलन।’ चुनाव नजदीग है। आरोपों का सिलेसलेवार जारी रहेगा।