Rajya Sabha Election 2022: राज्यसभा चुनाव 2022 की रणनीति के लिए सियासत तेज हो गई है.सभी पार्टियों ने जीत हासिल करने के लिए अपनी नई रणनीत तैयार कर ली है. बता दें की एक महीने बाद यानी 10 जून को चुनाव की वोटिंग की प्रक्रिया पूरी होगी. राज्यसभा चुनाव 15 राज्यों की 57 सीटों पर होंगे.
10 जून को होगी वोटिंग, क्या है समय ?
राज्यसभा चुनाव 2022 (Rajya Sabha Polls 2022) को लेकर 10 जून को सुबह 9 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक वोट डाले जाएंगे. वोटो की गिनती का काम इसी दिन शाम 5 बजे से शुरु कर दिया जाएगा. आईए जानते है राज्यसभा की कितनी सीटों पर होंगे चुनाव-
किस राज्य में राज्यसभा की कितनी सीटों पर चुनाव?
• उत्तर प्रदेश – 11
• महाराष्ट्र – 6
• तमिलनाडु – 6
• बिहार – 5
• आंध्रप्रदेश – 4
• राजस्थान – 4
• कर्नाटक – 4
• ओडिशा – 3
• मध्यप्रदेश – 3
• तेलंगाना- 2
• छत्तीसगढ़ – 2
• झारखंड – 2
• पंजाब – 2
• हरियाणा – 2
•उत्तराखंड – 1
(BY: VANSHIKA SINGH)