महाराष्ट्र में सियासी खींचातानी के बाद कुछ तस्वीरें अब साफ हो गई है..महाराष्ट्र की सत्ता की कमान एकनाथ शिंदे के हाथ में दी गई है..तो वहीं डिप्टी सीएम के रूप में देवेंद्र फडणवीस कुर्सी पर विराजमान होंगे..महाराष्ट्र की राजनीति में चल रहा सियासी संकट का तूफान अब थम गया है..
एकनाथ शिंदे बागी विधायकों को लेकर सूरत पहुंच चुके है..लेकिन इसी दौरान शिवसेना को लेकर एक नई बहस शुरू हुई..दरअसल शिदें और उद्धव ठाकरे दोनों ही शिवसेना पर अपना दावा ठोक रहे है..
वहीं एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री का पद संभालने के बाद ट्विटर पर नई डीपी लगाई है..जिसमें वो बाल ठाकरे के पैरों के पास बैठे हुए है..इससी के साथ उन्होंने बाल ठाकरे की विरासत आगे बढ़ाने और शिवसेना पर अपना दावा ठोका है..बाल ठाकरे के साथ फोटो लगाकर उन्होंने महाराष्ट्र के लोगों को बड़ा संदेश दिया है इतना ही नहीं वो मीडिया के सामने भी बार-बार हिंदुत्व की बात कर रहे है..
सुत्रों की माने तो शिंदे का खेमा पार्टी के चुनाव चिह्न पर दावा ठोकने की तैयारी कर रहा है…दोनों ही खुद को सच्चा शिवसैनिक और बाल ठाकरे की विरासत को आगे बढ़ाने की बात कर रहे है..राजनीतिक लड़ाई खत्म होने के बाद अब अगली लड़ाई चुनाव आयोग के पास लड़ी जाएगी..
अलगी लड़ाई चुनाव चिह्न धनूष और तीर के लिए होगी…हालांकि चुनाव आयोग ही तय करेगा चुनाव चिह्न पर किसका अधिकार होगा..एकनाथ शिंदे का कहना है वो शिवसेना नहीं छोड़ेंगे..और बालासाहेब की हिंदुत्व विचारधारा के साथ लगातार आगे बढ़ेंगे..