Eknath Shinde in Thane: महाराष्ट्र (Maharashtra) की कमान संभालने के बाद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे सोमवार को पहली बार ठाणे पहुंचे, जहां बड़ी संख्या में समर्थकों ने उनका स्वागत किया.
बारिश के बावजूद लोग वहां डटे रहे और सीएम एकनाथ शिंदे की एक झलक पाने को बेताब दिखे. मुख्यमंत्री ने भी हाथ हिलाकर उनका अभिवादन स्वीकार किया.

इससे पहले महाराष्ट्र विधानसभा में बहुमत साबित करने के बाद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे मुंबई के दादर इलाके के शिवाजी पार्क में शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे के स्मारक पहुंचे और फूल चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी.
सीएम के साथ उनके गुट में शामिल होने वाले शिवसेना के अन्य विधायक भी थे.शिंदे ने संवाददाताओं से कहा, ‘यह सरकार बालासाहेब ठाकरे के आशीर्वाद से 99 के मुकाबले 164 के प्रचंड बहुमत से विश्वास मत साबित कर सत्ता में आयी है. मेरी सरकार आम आदमी की सरकार है.’