महारष्ट्र की सत्ता से सियासी बादल छटें ही थे कि फिर से वार पलटवार शुरु हो गया..दरअसल करीब साल सत्ता पर काबिज रहने के बाद से शिवसेना के हाथ से कुर्सी छिन गई है..कुर्सी छिनने वाला कोई और नहीं बल्कि खुद शिवसेना ही है जिसने एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में शिवसेना के ही विधायकों ने बगावत कर अपनी पार्टी को सत्ता से बेदखल कर दिया..और बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बना ली..जिसके बाद से शिवसेना लगातार बीजेपी पर हमलावर है..
शिवसेना ने बीजेपी पर निशाना साधा
शिवसेना ने एक बार फिर से बीजेपी पर निशाना साधा है..शिवसेना ने मुखपत्र सामना के संपादकीय के जरिए शिवसेना ने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस पर तंज कसा है..उन्होंने अटल वाजपेयी की एक कविता भी शेयर की..
मुखपत्र सामना में क्या लिखा था ?
शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में लिखा है,‘उप मुख्यमंत्री बनने वाले अचानक मुख्यमंत्री बन गए और हम काश मुख्यमंत्री बनेंगे ’..ऐसा कहने वाले को उपमुख्मंत्री पद को संभालना पड़ा..इसने सबको चौंका दिया..
शिवसेना ने बीजेपी पर तीखा वार करते हुए कहा अगर बीजेपी ने ढाई साल पहले समझौते के अनुसार बड़ा दिल दिखाया होता तो पार्टी को बचाने के लिए बड़ा दिमाक लगाने की जरूरत नहीं पड़ती..