उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के बीच वर्षो से लगातार चलता आ रहा सीमा विवाद पर अब विराम लग चुका है। बता दें कि खानपुर के विधायक उमेश शर्मा द्वारा अपनी मध्यस्थता के जरिए सुलझाए जाने के बाद क्षेत्रवासियों और सियासी दिग्गजों द्वारा उनके इस सफल प्रयास का समर्थन कर रहे है। वहीं उत्तराखंड कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष राजेश रस्तोगी ने खानपुर के विधायक उमेश शर्मा का धन्यवाद किया और बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी अंधे -बहरों, लूचे लफंगों की सरकार है। किसान मजदूर की तरफ कोई ध्यान नहीं देती है। भारतीय जनता पार्टी के सांसद और विधायक ना कोई काम करती है ना ही किसी दिक्कत का समाधान निकालती है। केवल कमिशन खोड़ी में लगे हुए है।

उन्होंने आगे कहा है कि योगी की सरकार, मोदी की सरकार, सीएम धामी की सरकार सीमा विवाद का हल नहीं निकाल पाई है, किसानों की समस्याओं का हल नही निकाल पाई इसिलिए उन्होंने बीजेपी को निकम्मी सरकार करार दिया। वहीं दूसरी ओर क्षेत्रवासियों द्वारा विधायक उमेश शर्मा की इस पहल पर धन्यवाद प्रस्तुत करते हुए उनका आभार जताया जा रहा है। वहीं अब लोग भी कापी खुश है और उमेश शर्मा का तहे दिल से धन्यवाद कर रहे है।